अफ़ग़ान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह के भाई की तालिबानियों ने बर्बरता से की हत्या

ADVERTISEMENT

अफ़ग़ान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह के भाई की तालिबानियों ने बर्बरता से की हत्या
social share
google news

तालिबानियों ने अफ़ग़ानिस्तान में एक सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया. इस बार अफ़ग़ान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह के बड़े भाई रोहुल्लाह सालेह की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि पंजशीर घाटी में घुसकर तालिबानी लड़ाकों ने रोहुल्लाह सालेह की हत्या कर दी.

इस घटना के दौरान तालिबानियों ने बुरी तरह से यातनाएं भी दी. तालिबानियों ने रोहुल्ला को पहले कोड़ों से पीटा. इसके बाद बिजली के तार से पीटा और जब वो बुरी तरह से तड़पने लगे तब उनका गला काट दिया. तालिबानियों की यातनाएं यहीं पर खत्म नहीं हुई और आखिर में ताबड़तोड़ गोलियों से भून डाला.

काबुल जाने की तैयारी में था तभी किया हमला

ADVERTISEMENT

बताया जा रहा है कि रोहुल्लाह सालेह पंजशीर से काबुल जाने की फिराक में थे. लेकिन उससे पहले ही तालिबानियों को इस बारे में जानकारी मिल गई. इसके बाद कई तालिबानी लड़ाकों ने सालेह पर अचानक हमला कर दिया और फिर बर्बरता से हत्या कर दी. इस घटना को लेकर पूर्व उप राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜