श्रीनगर में सेना की बस पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद, 12 जवान घायल, देखें वीडियो
firing by terrorists : श्रीनगर में सेना की बस पर आतंकियों ने की फायरिंग, 3 जवान शहीद, कई घायल Read more crime news on crime tak website
ADVERTISEMENT
Terrorist Attack in J&K : जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर में आतंकी हमले की खबर आई है. 13 दिसंबर की शाम को आतंकवादियों ने पुलिस फोर्स पर अचानक फायरिंग कर दी. बताया जाता है कि आतंकियों ने बस पर गोलियां बरसाईं जिसमें 14 जवान घायल हुए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से 2 जवान शहीद हो गए जबकि 12 की हालत अभी गंभीर बनी हुई है.
Terror Attack News : बताया जाता है कि श्रीनगर के जेवन में पंथा चौक-खोनमोह रोड से भारतीय रिजर्व पुलिस (IRP) की 9वीं बटालियन की गाड़ी निकल रही थी. उसी दौरान आतंकवादियों ने उस पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. जिस वजह से ये घटना हुई वहां पर फोर्स पहुंच चुकी है और आसपास के एरिया में नाकेबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर चुकी है.
कहा जा रहा है कि आतंकी बाइक पर सवार होकर आए थे. बस के वहां से गुजरते ही आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी. जिसमें अभी तक 2 जवानों के शहीद होने की खबर है.
Terrorists fired upon a police vehicle near #Zewan in the Pantha Chowk area of #Srinagar. 14 personnel injured in the attack. Area cordoned off. Further details shall follow: Kashmir Zone Police pic.twitter.com/TvpwGtyjUN
— NNP News || India. (@NNPNews2) December 13, 2021
ADVERTISEMENT