पंजशीर के शेरों ने तालिबान के 50 लड़ाकों को मारा, 20 को बनाया बंधक

ADVERTISEMENT

पंजशीर के शेरों ने तालिबान के 50 लड़ाकों को मारा, 20 को बनाया बंधक
social share
google news

Panjshir Valley News : पंजशीर घाटी (panjshir valley) में भले ही कब्जा करने का तालिबान दावा करे लेकिन यहां उनकी नींव लगातार कमजोर हो रही है. तालिबान ने 22 अगस्त की रात में पंजशीर को 4 घंटे को खाली करने का अल्टीमेटम दिया था. यहीं से दोनों में युद्ध शुरू हुआ.

इसके कुछ घंटे बाद ही तालिबान ने दावा किया कि उनके लड़ाकों ने पंजशीर के तीन जिलों पर कब्जा कर लिया है. लेकिन अब उसी पंजशीर से ये ख़बर आई है कि तालिबान के 50 लड़ाके मारे गए हैं और 20 तालिबानी लड़ाकों को बंदी बना लिया गया है. ऐसे में तालिबान को पंजशीर घाटी (panjshir valley) में फिर से एक बार मुंह की खानी पड़ रही है.

तालिबान का बानू जिला प्रमुख मारा गया

ADVERTISEMENT

पंजशीर में तालिबानियों के साथ युद्ध के बाद पंजशीर प्रोविनेंस की तरफ से एक ट्वीट किया गया है. इस ट्वीट में बताया गया है कि तालिबान का बानू प्रमुख मारा गया है. ये भी दावा किया गया है कि जिला प्रमुख के तीन साथी भी ढेर हो चुके हैं.

अभी भी कई जगह टकराव हो रहा है. इस लड़ाई में 300 तालिबानी लड़ाकों के मारे जाने की सूचना भी है. हालांकि, इसे लेकर तालिबान ने साफ किया है कि ये सूचना गलत है. जबकि दावा ये भी किया जा रहा है कि तालिबान जानबूझकर ऐसे बयान दे रहा है. क्योंकि अगर वो पुष्टि कर देगा तो उसकी हनक कम हो जाएगी.

ADVERTISEMENT

क्या है पंजशीर का इतिहास, जिससे घबरा रहा है तालिबान?पंजशीर के शेरों के सामने घुटनों पर आए रुसी और तालिबान अफगानिस्तान की इस घाटी पर आजतक नहीं हुआ कब्जाकौन होगा पंजशीर का सुल्तान ? तालिबान से सरेंडर की धमकी के बीच बोले मसूद - मिलेगा जवाब पंजशीर घाटी पर कब्जा करना चाहते हैं तालिबानी हौंसले की जीत : तालिबान के कब्जे से अफ़ग़ान के 3 जिले मुक्त, फहराया झंडा, किया सैल्यूट, जीत की खुशी की आई पहली तस्वीर

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜