पंजशीर के शेरों ने तालिबान के 50 लड़ाकों को मारा, 20 को बनाया बंधक
तालिबान के बानू जिला प्रमुख और 50 अन्य लड़ाके सोमवार को अंदराब में अफगान प्रतिरोध के साथ लड़ाई के दौरान मारे गए।
ADVERTISEMENT
Panjshir Valley News : पंजशीर घाटी (panjshir valley) में भले ही कब्जा करने का तालिबान दावा करे लेकिन यहां उनकी नींव लगातार कमजोर हो रही है. तालिबान ने 22 अगस्त की रात में पंजशीर को 4 घंटे को खाली करने का अल्टीमेटम दिया था. यहीं से दोनों में युद्ध शुरू हुआ.
इसके कुछ घंटे बाद ही तालिबान ने दावा किया कि उनके लड़ाकों ने पंजशीर के तीन जिलों पर कब्जा कर लिया है. लेकिन अब उसी पंजशीर से ये ख़बर आई है कि तालिबान के 50 लड़ाके मारे गए हैं और 20 तालिबानी लड़ाकों को बंदी बना लिया गया है. ऐसे में तालिबान को पंजशीर घाटी (panjshir valley) में फिर से एक बार मुंह की खानी पड़ रही है.
الله اکبر
— Panjshir_Province (@PanjshirProvin1) August 23, 2021
مقاومت مجاهدین در اندراب ادامه دارد
ولسوال نام نهاد طالبان ولسوالی بنو با سه همراه اش کشته شد.
درگیری در بخش های مختلف اندراب ادامه دارد. در منطقه فج دریک کمین نیروهای مقاومت ۵۰ طالب کشته و ۲۰ تن شان اسیر شدند.
یک تن از نیروهای مقاومت نیز کشته و شش تن دیگر زخمی شدند.
तालिबान का बानू जिला प्रमुख मारा गया
ADVERTISEMENT
पंजशीर में तालिबानियों के साथ युद्ध के बाद पंजशीर प्रोविनेंस की तरफ से एक ट्वीट किया गया है. इस ट्वीट में बताया गया है कि तालिबान का बानू प्रमुख मारा गया है. ये भी दावा किया गया है कि जिला प्रमुख के तीन साथी भी ढेर हो चुके हैं.
अभी भी कई जगह टकराव हो रहा है. इस लड़ाई में 300 तालिबानी लड़ाकों के मारे जाने की सूचना भी है. हालांकि, इसे लेकर तालिबान ने साफ किया है कि ये सूचना गलत है. जबकि दावा ये भी किया जा रहा है कि तालिबान जानबूझकर ऐसे बयान दे रहा है. क्योंकि अगर वो पुष्टि कर देगा तो उसकी हनक कम हो जाएगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT