Haryana Crime: फ़रीदाबाद के एक छात्र की दिल दहला देने वाली दास्तान, मां की सोशल मीडिया पर न्याय की गुहार

ADVERTISEMENT

Haryana Crime: फ़रीदाबाद के एक छात्र की दिल दहला देने वाली दास्तान, मां की सोशल मीडिया पर न्याय की ...
social share
google news

फ़रीदाबाद से सचिन गौड़ की रिपोर्ट

Haryana Crime News: फरीदाबाद में डीपीएस (DPS) स्कूल के छात्र (Student) द्वारा 15 मंजिल से कूदकर की गई आत्महत्या (Suicide) के मामले में छात्र की मां (Mother) ने सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से दिवंगत छात्र को न्याय (Justice) दिलाने की अपील की है। जिसमें उन्हें सोशल मीडिया से खासा रिस्पांस भी मिल रहा है। मृतक छात्र की मां आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी होने से नाखुश है हालांकि इस मामले में स्कूल की प्रिंसिपल की गिरफ्तारी पहले की जा चुकी है।

बेटे की मौत के बाद सिंगल मदर होने के नाते वह काफी टूट गई थी और कोर्ट में पैरवी नहीं कर पाई जिसके चलते प्रिंसिपल ममता गुप्ता को एक हफ्ते बाद जमानत मिल गई। उन्होंने कहा कि इस मामले में वह फरीदाबाद से लेकर चंडीगढ़ तक अधिकारियों से मिली है गृहमंत्री से मिली है। गृह सचिव से मिली हर किसी ने उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन तो दिया है लेकिन अभी तक उन्हें न्याय मिला नहीं है।

ADVERTISEMENT

आरवी की मां ने आरोप लगाया कि जिस प्रिंसिपल को उनके बेटे ने आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया है उसको स्कूल ने टेंपरेरी तौर पर छुट्टी पर भेजा है जबकि इस मामले की शिकायत करता होने के चलते और उसी स्कूल में पढ़ाने की वजह से उन्हें अगले आदेशों तक के लिए छुट्टी पर भेजा है जबकि इस आर्डर को आए 3 महीने से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन उन्हें स्कूल ने नहीं बुलाया।

आरवी की मां ने बताया कि इंस्टाग्राम पर आर्वी के लिए जस्टिस की शुरुआत उन्होंने नहीं बल्कि किसी और ने की थी जिसका नाम है आज तक भी नहीं जानती लेकिन अब रहे इस मुहिम को आगे बढ़ा रही हैं और इंस्टाग्राम पर @arti82 के नाम से उनका खुद का अकाउंट है और इस पर अब तक 60 लाख व्यूज आ चुके हैं।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜