ब्लैक एलियन बनने के चक्कर में इस लड़के ने पहले नाक कटवाई और फिर ये कदम उठाया

ADVERTISEMENT

ब्लैक एलियन बनने के चक्कर में इस लड़के ने पहले नाक कटवाई और फिर ये कदम उठाया
social share
google news

सपने तो हर कोई देखता है लेकिन ये ऐसा सपना है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा कि लोग ऐसे भी होते हैं. ऐसा भी कुछ सोचते हैं. ऐसा भी कुछ कर सकते हैं. इस शख्स ने जो कदम उठाया उसकी पूरी कहानी बेहद चौंकाने वाली है. दरअसल, इस लड़के ने एलियन बनने के चक्कर में ना सिर्फ अपनी नाक कटवाई बल्कि होंठ और बाद में कई उंगलियां भी कटवा ली.

ऐसा करने वाले युवक का नाम है एंथनी. एंथनी ने अपनी नाक और ऊपर के होंठ कटवाने के बाद अब बाएं हाथ की दो उंगलियों को कटवा लिया है. इसके लिए उसने ये सर्जरी मैक्सिको में करवाई. दरअसल,वो 'ब्लैक एलियन' की तरह बनना चाहता था. इसी चक्कर में ये कदम उठाया.

Alien News : 'ब्लैक एलिएन' बनने की चाह रखने वाले फ्रांस के एंथनी लोफ्रेडो एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं.फ्रांस के इस युवक को इस तरह का सनक चढ़ा कि उसने एलिएन बनने के लिए अपने नेचुरल अंगो के सर्जरी करवाना शुरू कर दिया. दरअसल, इस बार उन्होंने अपने हाथ को एक अजीब पंजे जैसा दिखाने के लिए अपनी दो उंगलियों को कटवा दिया है .जिससे वो अपनी चाहत को पूरी कर सके .

ADVERTISEMENT

एंथनी ने सिर्फ अपनी उंगलियां ही नहीं कटवाई हैं. एंथनी इससे पहले अपनी नाक और ऊपर के होंठ को भी कटवा चुके हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी आंखों के अंदर भी टैटू करवा रखे हैं. आपको बता दें कि 33 साल के एंथनी ने अपने बाएं हाथ की इन दो उंगलियों को कटवाने के लिए मैक्सिको जाकर एक सर्जरी करवाई है.

एंथनी ने अपने पूरे शरीर को टैटू से सजा रखा है.वो अपने इस शौक को पूरी दुनियां के सामने जाहिर भी करते है. इतना ही नहीं, 'ब्लैक एलियन' बनने के लिए उन्होंने अनगिनत सर्जरी भी करवाई हैं. इसके बावजूद लोफ्रेडो का कहना है कि अभी भी उन्हें पूरी तरह 'ब्लैक एलियन' बनने के लिए 35 प्रतिशत बदलाव की और जरूरत है. जिसे वो जल्द ही पूरी कर लेंगे.

ADVERTISEMENT

एंथनी लोफ्रेडो ने इंस्टाग्राम पर अपनी ये फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''अभी ये प्रोजेक्ट खत्म नहीं हुआ है. मेरा जो 'ब्लैक एलियन' बनने का सपना है उसमें से एक और प्रोसेस अभी पूरी हुई है. जबकि 35 प्रतिशत अभी पूरी होनी है. मेरी इस सफल सर्जरी के लिए मैक्सिको का धन्यवाद.''

ADVERTISEMENT

एंथनी लोफ्रेडो ने अपने सर्जरी के बाद अपने हाथ का ब्लैक एंड वाइट फोटो लेते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. उसमे लिखा, 'शांति में... ऊर्जा के लिए धन्यवाद. अगले हाथ के लिए अभी से तैयारी शुरू.''

ये एक ऐसा वाकया है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देता है कि आज के इस दौर मे लोगों के सपने और शौक भी कितनी तेजी से बदल रहे है.

NOTE : ये स्टोरी Crime Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहीं अश्विनी सिंह ने लिखी है.

दुनिया की पहली लड़की जिसका ब्वॉयफ्रेंड एलियन है! लड़की को बेडरूम में ले गए थे एलियन, फिर क्या हुआ?अजब-गजब : मेट्रिमोनियल साइट पर शादी का अनोखा विज्ञापन; दुल्हन की ब्रा और कमर की साइज भी तय कर दी

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜