चुनावी चकचक में चरखारी में चेकिंग में पकड़ी गई चार किलो चरस
पुलिस की चेकिंग में पकड़ी चार किलो चरस, महोबा में पकड़ी गई चरस का नेपाल कनेक्शन, LATEST CRIME NEWS, MAHOBA POLICE ARREST, CHARAS, ELECTION DRAMA, C RIME NEWS IN HINDI, READ LATEST CRIME NEWS IN HINDI
ADVERTISEMENT
चुनाव में 'चरस' की घुसपैठ
LATEST CRIME NEWS: उत्तर प्रदेश में चुनाव अपने चरम पर है। चुनाव के लिए उम्मीदवार जैसे तैसे अपने लिए समर्थकों का जुगाड़ करने में लगे हुए हैं। चुनाव प्रचार की कचौंधन से कई शहर अब झुझला गए हैं। लेकिन उम्मीदवार और उनके समर्थक अपने अपने हक़ में वोट हासिल करने के लिए शहर भर में चरस बो रहे हैं। और शहर की पुलिस बंदोबस्त में तैनात रहकर बस खुली आंखों से सब कुछ देख रह है। लेकिन ऐसा नहीं है कि वो कुछ कर नहीं पा रही।
चुनाव में चर्चाओं की चरस से किसी को कोई दिक्कत नहीं है। क्योंकि ऐसा मौसम तो पांच साल बाद आता है। लेकिन असली चरस से पुलिस को सख़्त ऐतराज़ है। तभी तो महोबा में चुनाव की चकल्लस के दौरान जब कुछ शातिर शहर की आबो हवा में चरस का धुआं घोलने की फिराक में थे तो पुलिस ने उन्हें जेल की हवा खिलाना ही मुनासिब समझा।
ADVERTISEMENT
महोबा की चरस का नेपाल 'कनेक्शन'
CRIME STORY IN HINDI: उत्तर प्रदेश के महौबा में चुनावी माहौल के दौरान पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चरस तस्करों के गैंग का पर्दाफ़ाश किया। पुलिस ने गिरोह की एक महिला को गिरफ़्तार किया है। बिहार की रहने वाली महिला के पास से तकरीबन 22 लाख रुपये की चार किलो चरस बरामद भी की है। लेकिन इस गिरोह के दूसरे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने कई टीमें तैयार कर ली है। क्योंकि महिला ने जब पुलिस के सामने मुंह खोला तो इस चरस का नाता नेपाल से जुड़ता दिखाई दिया।
ADVERTISEMENT
असल में बुंदेलखंड के शहरी इलाक़ों में नशे का कारोबार तेजी से पैर पसार रहा है। बताया जाता है कि विधानसभा चुनाव को लेकर चरखारी कोतवाली पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी ! पुलिस को सूपा स्टेशन के पास एक महिला संदिग्ध गतिविधियां करती दिखी ! पुलिस ने जब उससे पूछताछ की और तलाशी ली गई तो सभी हैरत में पड़ गए! महिला के बैग से साढ़े 4 किलो चरस बरामद हुई।
ADVERTISEMENT
ऐसे पकड़ी गई बिहार की महिला स्मगलर
LATEST NEWS IN HINDI : पकड़ी गई महिला बिहार की रहने वाली है, नाम शैलू निशा है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। लेकिन जेल भेजने से पहले पुलिस ने अंतर्राजीय स्तर पर चरस की तस्करी करने वाले उसके गिरोह के दूसरे सदस्यों को लेकर महिला से जमकर पूछताछ की है।
पुलिस से मिली जानकारी के बाद दूसरे तस्करों पर दबिश डालने के लिए पुलिस ने अपनी टीमें अलग अलग रवाना कर दी हैं। बताया जा रहा है कि नेपाल से बिहार के रास्ते महोबा में चरस की तस्करी का एक नया रूट तैयार हुआ है। लिहाजा अब पुलिस इस रूट पर भी पहरा बैठाने की तैयारी में जुट गई है।
ADVERTISEMENT