पंजशीर को लेकर तालिबान और NA के अलग-अलग दावे नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाके अभी भी पहाड़ी इलाकों पर तालिबान का मुकाबला कर रहे हैं

ADVERTISEMENT

पंजशीर को लेकर तालिबान और NA के अलग-अलग दावे नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाके अभी भी पहाड़ी इलाकों पर ता...
social share
google news

लड़ाई जारी है। तालिबान पंजशीर की पहाड़ियों में घुस चुका है। नॉर्दर्न एलायंस तालिबानियों से लगातार लड़ रहा है। दोनों अलग अलग दावे भी कर रहे है। तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान के पंजशीर क्षेत्र पर भी कब्जे का दावा कर किया है। पंजशीर (Panjshir) के गवर्नर हाउस पर तालिबान ने अपना झंडा लहरा दिया है, लेकिन नॉर्दर्न एलायंस की ओर से तालिबान के इस दावे को गलत बताया गया है। नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाके अभी भी पहाड़ी इलाकों पर हैं और तालिबान का मुकाबला कर रहे हैं।

अमरुल्ला सालेह की लोकेशन के बारे में सहयोगी ने कहा कि वह अभी सुरक्षित जगह पर हैं, किसी को छोड़कर कहीं नहीं गए हैं। तालिबान के खिलाफ जारी लड़ाई की अगुवाई कर रहे हैं। नॉर्दर्न एलायंस के मुताबिक, तालिबान इस वक्त पाकिस्तान की मदद से पंजशीर में घुसने में जुटा है।

वहीं, नॉर्दर्न एलायंस के प्रमुख अहमद मसूद को लेकर दावा किया गया है कि वह पिछले तीन दिनों से ताजिकिस्तान में हैं और उनकी अगुवाई में ही तालिबान के खिलाफ नॉर्दर्न एलायंस लड़ाई लड़ रहा है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜