JUDGE UTTAM ANAND CASE : ब्रेन मैपिंग और पॉलिग्राफी टेस्ट से मौत का सच आएगा सामने
Dhanbad ADJ death case update news Court allowed to conduct polygraphy test of both the accused
ADVERTISEMENT
धनबाद से सिथुन मोदक की रिपोर्ट
DHANBAD ADJ DEATH CASE : झारखंड के धनबाद में जिला एवं सत्र न्यायाधीश (ADJ ) उत्तम आनंद की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में पुलिस अब साइंटिफिक एविडेंस के आधार पर जांच करेगी. इस संबंध में कोर्ट ने दोनों आरोपियों की ब्रेन मैपिंग और पॉलिग्राफी टेस्ट की अनुमति दे दी है. यानी अब पुलिस इन दोनों आरोपियों से साइंटिफिक तरीके से सच उगलवाएगी.
वहीं, झारखंड पुलिस ने जज उत्तम आनंद की मौत के मामले में हाईकोर्ट मे स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है. 3 अगस्त को हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई हुई. जिसमें पुलिस को जज की मौत मामले में गिरफ्तार हुए टैंपो चालक लखन वर्मा और उसके सहयोगी राहुल वर्मा की ब्रेन मैपिंग टेस्ट कराने की अनुमति मिल गई.
ADVERTISEMENT
इस मामले में कोर्ट ने पुलिस से पूछा था कि वो ये साइंटिफिक टेस्ट कब और कहां कराएगी. इस पर पुलिस ने जवाब दिया कि ये टेस्ट गुजरात में कराए जाएंगे. बता दें कि धनबाद मे जज उत्तम आनंद की संदिग्ध हालात में टैंपो की टक्कर से मौत हो गई थी. शुरू में ये मामला सड़क हादसे जैसे लगा था.
इसके बाद जब सीसीटीवी फुटेज सामने आया तब घटना में नया मोड़ आया. जिसके बाद पुलिस ने जानबूझकर टक्कर मारने वाले टैंपो चालक और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन इन दोनों से कोई खास वजह सामने नहीं आ पाई. इसीलिए पुलिस ने दोनों का ब्रेन मैपिंग और पॉलिग्राफी टेस्ट कराने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT