Delhi Crime: जिस दोस्त के भरोसे छोड़ा पूरा घर, उसी ने मां और दादी की हत्या कर दी, हैरान कर देगी वजह!

ADVERTISEMENT

Delhi Crime: जिस दोस्त के भरोसे छोड़ा पूरा घर, उसी ने मां और दादी की हत्या कर दी, हैरान कर देगी वजह...
social share
google news

Delhi Crime News: जिस दोस्त पर भरोसा (Trust) कर दो भाइयों ने दुकान और घर की जिम्मेदारी सौंपी थी और कहा था कि चार दिनों तक मां (Mother) और दादी (Grandmother) का ख्याल रखना उसी ने चंद रुपयों के लिए पल भर में सबकुछ तबाह कर दिया। दोस्त ने दोस्त की मां और दादी का क़त्ल (Murder) कर दिया।

पुलिस ने आरोपी दोस्त 21 साल के हर्षित को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से लूट का जेवरात और कैश बरामद कर लिया है। 16 अगस्त की सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर वेलकम थाना इलाके से सास बहू के कत्ल की कॉल की गई थी।

कॉल करने वाले ने पुलिस को बताया कि मरने वाली उसकी माँ डॉली राय और दादी है। कॉलर शशांक ने बताया कि घर मे वो, उसका छोटा भाई सार्थक, मां और दादी साथ रहते थे। इनके पिता की दो साल पहले मौत हो चुकी थी।

ADVERTISEMENT

पीड़ित की चाँदनी चौक में दुकान है। 12 अगस्त को दोनो भाई दोस्तों के साथ हरिद्वार और मसूरी घूमने निकले थे। 16 कि सुबह जब दोनो घर आये तो कई बार घन्टी बजाने पर भी दरवाजा नही खुला तो उन्होंने दूसरी चाभी से घर खोल लिया अंदर गए उन्हें मां और दादी की लाश खून से लथपथ मिली और घर का सारा घर फैला था।

इसके बाद दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने जब शशांक से पूछा तो उसने बताया कि दुकान और घर की जिम्मेदारी उसने अपने दोस्त हर्षित को दी थी। जांच में पता लगा कि डॉली राय 14 अगस्त से ही किसी को नज़र नही आई थी। 13 अगस्त को वो आखिरी बार हर्षित के साथ नज़र आई थी जब वो मंदिर जा रही थी।

ADVERTISEMENT

जब पुलिस ने हर्षित से पूछताछ की तो वो बार बार अपने बयान बदल रहा था। और उसने कहा कि वो 14 अगस्त को गजर आया था। जिसकी वजह से पुलिस को उस पर शक हुआ। इसके बाद पुलिस को पता लगा कि हर्षित ने शशांक से 4से 5 लाख रुपये इंटरेस्ट पर लिया था और आगे उसे ज्यादा ब्याज पर चढ़ा दिया था।

ADVERTISEMENT

शशांक की दादी के मोबाइल रिकार्ड की जांच में पता लगा कि वो हर दिन डॉली राय को दिन में 15 से 20 बार कॉल करती टीबी अपनी जरूरतों के लिए लेकिन 13 अगस्त की रात 9 बजे के बाद उन्होंने कोई कॉल नही किया था। इसके बाद पुलिस का शक हर्षित पर और गहरा हो गया।

पुलिस ने हर्षित के फ़ोन की जांच की तो पता लगा कि उसने गूगल पर सोना खोजने के मशीन के बारे में सर्च किया था। जिसके बाद पुलिस ने हर्षित को हिरासत में लिया और कड़ी पूछताछ की तो उसने दोनो क़त्ल की बात मान ली। फिर पुलिस ने हर्षित के पास से चाकू, लूट का सामान बरामद कर लिया।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜