Gangster prince tewatia : दिल्ली के तिहाड़ जेल में गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया का मर्डर, लॉरेंस विश्नोई से मिला था लिंक

ADVERTISEMENT

Gangster prince tewatia : दिल्ली के तिहाड़ जेल में गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया का मर्डर, लॉरेंस विश्नोई...
Delhi Tihar Jail Gangster prince tewatia murder : File Photo
social share
google news

Delhi Tihar Jail Gangster prince tewatia murder : दिल्ली के तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में एक गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया (gangster prince tewatia) की हत्या (Murder) कर दी गई. तिहाड़ जेल में शाम 5 बजे ये घटना हुई. बताया जा रहा है कि चाकू मारकर प्रिंस तेवतिया का मर्डर (prince tewatia Murder) किया गया. CRIME TAK संवाददाता अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, तिहाड़ जेल में गैंगवार में इस गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की हत्या की गई है. उस चाकू से हमला किया गया. इस गैंगवार में कई दूसरे बदमाश घायल भी हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. 

प्रिंस तेवतिया फाइल फोटो

तिहाड़ के जेल नंबर-3 में खूनी वारदात

Delhi Tihar jail Gangwar news : जानकारी मिली है कि देश की सबसे सुरक्षित माने जाने वाली जेल में से एक तिहाड़ जेल में गैंगस्टर में खूनी संघर्ष हुआ. ये खून खराबा तिहाड़ के जेल नंबर-3 में हुआ. करीब 5 बजे के आसपास बदमाशों में गैंगवार हुआ. जिसमें कुल 5 कैदी घायल हुए. इसमें ही प्रिंस तेवतिया भी था.  सभी घायलों को दिल्ली के दीन दयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्रिंस तेवतिया को मृत घोषित कर दिया गया. प्रिंस तेवतिया के शरीर पर चाकू के 5 से 7 वार किए गए थे. ये वार सीने पर मिले हैं. जिसकी वजह से काफी खून निकला और मौत हो गई. बता दें कि प्रिंस तेवतिया को दिल्ली पुलिस ने दिसंबर 2022 में गिरफ्तार किया था. इसके लिंक लॉरेंस बिश्नोई से भी मिले थे. 

ADVERTISEMENT

Delhi Tihar jail Gangwar news: दिल्ली के अस्पताल में घायल गैंगस्टर 

प्रिंस तेवतिया पर 16 मामले दर्ज, हथियारों का तस्कर था

Gangster prince tewatia murder : कहते हैं कि जुर्म की दुनिया में उसने लॉरेंस विश्नोई से हाथ मिला दिया था. दोनों की मुलाकात जेल में हुई थी. प्रिंस तेवतिया कुल 16 मुकदमे दर्ज थे. साल 2010 से ये क्राइम की दुनिया में था. इसके बाद से प्रिंस तेवतिया हथियारों की बड़ी तस्करी करने लगा था. गिरफ्तारी से पहले ये बड़े गैंगवार को अंजाम देने वाला था. उससे पहले ही दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. ऐसे में आशंका है कि जेल में इसकी हत्या गैंगवार में हुई है. क्योंकि इसने लॉरेंस विश्नोई से हाथ मिला दिया था. ऐसे में आशंका है कि इसकी हत्या की वजह किसी ना किसी रूप में लॉरेंस विश्नोई से लिंक हो सकता है

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜