IPS बनने के सपने को सच करने के लिए बनवा लिया टैटू, दोस्तों ने कहा अब नहीं होगा चयन तो दे दी थी जान
Delhi Tattoo IPS Suicide News : साल 2021 में IPS बनने का सपना लेकर आए युवक अभिषेक गौतम की हुई थी मौत. अब पता चला Tattoo की वजह से गई थी जान.
ADVERTISEMENT
दिल्ली से संजय शर्मा की रिपोर्ट
Delhi Tattoo Suicide News : क्या कोई टैटू किसी की मौत की वजह बन सकता है. एक बार सोचें तो लगेगा शायद नहीं. लेकिन सच यही है कि IPS बनने का सपना लिए एक शख्स की मौत के पीछे टैटू ही वजह बना. क्योंकि UPSC की तैयारी करने के दौरान ही उसने एक दिन IPS का टैटू बना लिया. फिर किसी दोस्त ने बताया कि अब चाहे तुम जितनी मेहनत करो या फिर एग्जाम पास भी कर लो लेकिन फाइनल सेलेक्शन की जगह छटाई हो जाएगी. क्योंकि तुमने टैटू बना लिया है. अब इस बात का खुलासा दिल्ली पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट में हुआ है. जिसे दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की है. असल में 2 साल पुराने केस में परिवार ने दावा किया था कि दिल्ली में पढ़ाई करने गए उनके बेटे की हत्या हुई है. लेकिन पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट में इसे सुसाइड केस माना है. आखिर क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं..
अभिषेक गौतम के सपनों की उम्मीद ऐसे खत्म हुई
ADVERTISEMENT
लखनऊ के युवक अभिषेक गौतम ने आईपीएस बनने के सपने के बीच आड़े आए टैटू की वजह से खुदकुशी कर ली। उसकी कथित आत्महत्या के दो साल बाद अभिषेक के घर वालों ने उसकी हत्या का मुकदमा दिल्ली में दर्ज कराया है. ये दर्द भरी कहानी 2020 में शुरू होती है जब लखनऊ का युवा अभिषेक दिल्ली आया. उसकी आंखों में आईपीएस बनने का सपना था. उसने दिल में ये ठान लिया था कि 2021 में यूपीएससी का एग्जाम बहुत अच्छे ढंग से क्रैक कर आईपीएस बन जाएगा. पढ़ाई में जोर लगा दिया. जोर और जोश को लगातार बढ़ाते रहने की गरज से उत्तरी रिज के पास बने पॉश इलाके राजिंदर नगर में किराए के कमरे में कई मशहूर आईपीएस अफसरों की तस्वीरें भी लगा ली थीं. अपने पर्स में आईपीएस बनने के संकल्प की एक पर्ची भी डाल ली थी जिस पर लिखा था 2021 में आईपीएस बनना है. दिन रात सपने का पीछा करते हुए अभिषेक ने 21 फरवरी 2021 को उसने अपने हाथ पर आईपीएस का टैटू भी बनवा लिया. अगले दिन ही उसके दोस्त ललित मिश्रा को जब उसने टैटू दिखाया तो उसने छूटते ही कहा कि अबे तूने ये क्या करा लिया? टैटू वाले तो यूपीएससी पास करने के बाद भी आईपीएस में सेलेक्ट नहीं हो सकते.
25 फरवरी 2021 को अभिषेक की हुई थी मौत
ADVERTISEMENT
अभिषेक के पिता ब्रजेश के मुताबिक, ललित से बात करने के बाद अभिषेक बेचैन हो गया. उसने गूगल पर टैटू की वजह से सिलेक्शन में आने वाली चुनौतियों की जानकारी भी सर्च की और टैटू हटाने की तकनीक, संभावना और खर्च की भी सर्च की. उस सर्च से वो कितना मुतमइन था इसका अंदाजा इसी बात से ही लगाया जा सकता है कि 25 फरवरी को उसने अपने उसी कमरे में अपने सपनों की तस्वीरों की गवाही में फांसी लगा कर जान दे दी. चिट्ठी न कोई संदेश.. कुछ भी नहीं छोड़ा अभिषेक ने. हालांकि, टैटू बनाने वाले कलाकार और स्किन विशेषज्ञों की माने तो टैटू को लेज़र तकनीक से हटाया जा सकता है और मिटाया भी जा सकता है.
ADVERTISEMENT
उसका खर्च भी अमूमन तीन हजार रुपए प्रति इंच के करीब होता है. लेकिन पता नहीं समुचित जानकारी के अभाव में या अत्यधिक तनाव में या फिर किसी दबाव में अभिषेक ने अपनी जान दे दी. अभिषेक के घरवालों ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराकर उसकी हत्या साजिशन किए जाने का आरोप लगाया है. अभिषेक के उस समय के मकान मालिक और साथ रहने वालों को आरोपी बनाया. पुलिस को जांच में हत्या की किसी साजिश का सुराग नहीं मिला. आरोपियों से पूछताछ के बाद उनका पॉलीग्राफी टेस्ट भी कराया गया. जब कुछ गड़ब़ड़ी नहीं मिली तो क्लोजर रिपोर्ट लगा दी. हालांकि, घरवालों ने अभिषेक के फरवरी के चौथे हफ्ते में टैटू बनवाने के बाद अपने फोन पर किए गए गूगल सर्च की जानकारी भी अदालत को दी थी.
क्या वाकई टैटू होने पर नहीं मिलती सरकारी नौकरी?
Tattoo and government job Real Truth : मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये सच है कि कुछ सरकारी नौकरियों में टैटू की वजह से नौकरी नहीं दी जाती. यानी शरीर पर एक भी जगह टैटू मिलता है तो उसे रिजेक्ट कर दिया जाता है. शारीरिक जांच के दौरान टैटू मिलने पर ये एक्शन लिया जाता है.
कौन सी सरकारी नौकरी में टैटू पर नहीं मिलती नौकरी, जानें
भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS - Indian Administrative Service)
भारतीय पुलिस सेवा (IPS - Indian Police Service)
भारतीय राजस्व सेवा (IRS - Internal Revenue Service)
भारतीय विदेश सेवा (IFS - Indian Foreign Service)
भारतीय सेना (Indian Army)
भारतीय नेवी (Indian Navy)
भारतीय वायुसेना (Indian Air Force)
भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard)
पुलिस (Police)
ADVERTISEMENT