गृह मंत्रालय की वरिष्ठ महिला अधिकारी को बनाया शिकार - 200 मीटर तक घसीटा
Delhi snatching crime
ADVERTISEMENT
DELHI:
दिल्ली के खानपुर इलाके में गृह मंत्रालय में काम कर रही एक वरिष्ठ महिला अधिकारी के साथ हुई झपटमारी की खबर सामने आई है. दरअसल गुरुवार शाम को यह महिला अधिकारी अपने बेटे के साथ फरीदाबाद जा रही थी और ठीक इसी समय मौके का फायदा उठाकर ठक-ठक गैंग के कुछ लोगों ने उन्हें अपना निशाना बनाया।
जब महिला खानपुर टीपोईन्ट के पास पहुंची तब दो लड़कों ने उन्हें रुकने के लिए कहा और इशारा करते हुए कहा कि "आपकी कार से पेट्रोल टपक रहा है." जब महिला के बेटे ने चेक करने के लिए गाड़ी को रोका तब इसी बीच दो लोग स्कूटी पर आए और उनमें से एक ने महिला के कंधे पर लटका हुआ बैग छीन लिया। बैग में 2000 रुपये , एटीएम कार्ड और महिला का आधिकारी पहचान पत्र था।
ADVERTISEMENT
हालांकि महिला ने अपना बैग पकड़ लिया और हाथापाई की लेकिन जब यह बदमाश इनसे सामान खींच रहे थे तो स्कूटी सवार दो बदमाशों ने महिला अधिकारी को करीब 200 मीटर तक घसीट लिया जिससे उनके सर हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई है।
घायल महिला ने आस-पास के लोगों की मदद लेकर इस वारदात की शिकायत पुलिस को दी. इसके बाद संगम विहार थाना पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया और उनके बयान पर केस दर्ज कर लिया. पुलिस आरोपियों की पहचान करने के लिए घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT