साक्षी के मर्डर के पीछे कहीं प्रवीण के नाम का 'टैटू' तो नहीं, एक सनसनीखेज़ खुलासा

ADVERTISEMENT

साक्षी के मर्डर के पीछे कहीं प्रवीण के नाम का 'टैटू' तो नहीं, एक सनसनीखेज़ खुलासा
साहिल और साक्षी
social share
google news

Sakshi Mueder Case: पिछले 24 घंटों से जिस एक तस्वीर एक वीडियो ने सोशल मीडिया से लेकर टीवी न्यूज के चैनलों तक के पर्दे पर कोहराम मचा रखा है वो है साक्षी का मर्डर केस। जिसमें साहिल नाम का आरोपी 16 साल की लड़की पर एक गली के कोने में ताबड़तोड़ पहले चाकू से वार करता है, और फिर पत्थर से उसे कुचलता है। और उसे ऐसा करते हुए दुनिया ने तो बाद में देखा, कुछ लोगों ने तो साक्षात अपनी नंगी आंखों से ये दहला देने वाला मंजर देखा था।

मर्डर के सीसीटीवी फुटेज की वो तस्वीर जिसे देखकर दुनिया दहल रही है

कत्ल का नींद उड़ाने वाला वीडियो

इन तस्वीरों को जिसने भी देखा वो हैरान भी हुआ और काफी हद तक परेशान भी रहा।  दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में हुई इस घटना के सामने आने के बाद से शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे नींद भी आई होगी। न जाने कितने सवालों ने उसे बार बार झकझोरा होगा। एक सवाल तो यही है कि आखिर वो कौन सी वजह थी जिसके लिए साहिल एक माशूक से मर्डरर बन गया। क्यों उसने साक्षी को ऐसी मौत दी, जिसको देखकर दुनिया दहल उठी। 

पोस्टमॉर्टम से हुआ बड़ा खुलासा

अभी तक पूरी बात तो सामने नहीं आ सकी है लेकिन लड़की का जब पोस्टमॉर्टम हुआ तो कुछ चीजें ऐसी सामने आई हैं जिनका ताल्लुक बहुत मुमकिन है कि कत्ल की इस वारदात से हो। साक्षी का जब पोस्टमॉर्टम हुआ तो उसके शरीर में चाकुओं के जख्म ही जख्म थे। लेकिन सबसे खतरनाक और जानलेवा जख्म शायद वो थे जो उसकी गर्दन और उसके पेट पर नज़र आए। गर्दन पर 6 और पेट पर 10 चाकुओं के गहरे निशान थे। इसके अलावा उसके सिर के भी चार हिस्से हो गए थे। जैसा कि वारदात का सीसीटीवी सामने आया तो उससे यही अंदाजा मिल जाता है कि साहिल ने कितनी बेरहमी से ताबड़तोड़ हमले किए। 

ADVERTISEMENT

साक्षी और साहिल के बीच प्रवीण की एंट्री

साक्षी के नजदीकी लोगों की बातों पर यकीन किया जाए तो साक्षी और साहिल के बीच प्रवीण का आना कहीं न कहीं इस जघन्य हत्या की एक वजह हो सकती है। बताया जा रहा है कि साक्षी का प्रवीण नाम के एक लड़के के साथ अफेयर था लेकिन एक साल पहले दोनों में ब्रेक हो गया था। हालांकि अफेयर के दौरान ही साक्षी ने प्रवीण के नाम का एक टैटू अपने बदन पर बनवा रखा था। लेकिन प्रवीण से अलग होने के बाद साक्षी ने साहिल से दोस्ती कर ली थी और दोनों के बीच नजदीकियां भी बढ़ गईं थीं। मगर पिछले कुछ अरसे से साहिल को ये बात अखरने लगी थी कि साक्षी ने एक बार फिर प्रवीण के साथ बात चीत का सिलसिला शुरू कर दिया। इस बात को लेकर साक्षी और साहिल में कई बार झगड़ा भी हुआ। लेकिन न साक्षी रुकी और न ही रुका साक्षी का इस नए रिश्ते में आगे बढ़ना साध ही साहिल को ये बात नागवार गुज़रती जा रही थी। साक्षी ने साहिल के साथ सिलसिले को रोकने के लिए ही उससे दूरी बना ली थी। और ये बात साहिल को बर्दाश्त नहीं हो रही थी। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी साहिल से पूछताछ की जाएगी तब ही इस पूरी वारदात की असली वजह सामने आ सकेगी। 

इंस्टाग्राम पोस्ट से सामने आईं साहिल की तस्वीरें

इंस्टाग्राम अकाउंट से साहिल की खुली पोल

लेकिन इसी बीच साहिल का सोशल मीडिया एकाउंट भी सामने आ गया। इंस्टाग्राम पर उसके अकाउंट को देखने से पता चलता है कि साहिल शराब भी पीता था, और हुक्का पीते हुए उसने खुद अपने कई फोटोज़ इंस्टाग्राम पर साझा किए हैं। यानी ये बात सामने आ जाती है कि वो नशा भी करता था। इसके अलावा साहिल को रील बनाने का भी शौक था। 

ADVERTISEMENT

“दुनिया शांति से जीने नहीं देती भाई, आतंक मचाना जरूरी है”

हुक्का पीते हुए, दोस्तों के संग पार्टी करते हुए और घूमते फिरते हुए उसने कई रील बनाकर इंस्टाग्राम पर डाली हैं। लेकिन इंस्टाग्राम की एक रील नज़र रोकती है। क्योंकि उस रील में खुद साहिल कहता सुनाई देता है कि “दुनिया शांति से जीने नहीं देती भाई, आतंक मचाना जरूरी है”।  अब ये बात समझ से परे नहीं हो सकती कि वो किस मानसिकता और किस तरह की फितरत का था। 

ADVERTISEMENT

बुलंदशहर से हुआ गिरफ्तार

साहिल ने अपनी कलाई पर कलावा भी बांध रखा है जबकि एक तस्वीर में वो रुद्राक्ष की माला पहने भी नज़र आ रहा है। लेकिन उसकी इंस्टाग्राम की एक रील में ही उसके दोस्त हथकड़ियों में भी नज़र आए। मतलब साफ है कि उसकी संगत भी बहुत अच्छी नहीं थी।  ऐसे में ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि हो न हो साक्षी के बदन में प्रवीण के नाम का टैटू और साहिल के संग उसकी दूरी इस संगीन वारदात की एक वजह हो सकती है। इसी बीच रविवार रात को दिल्ली में मर्डर करने के बाद साहिल छुपने के इरादे से बुलंदशहर अपने दोस्त के घर भाग गया था। लेकिन दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि पेशे से मैकेनिक साहिल एसी और रेफ्रिजरेटर बनाने में माहिर था। फिलहाल पुलिस की पूछताछ चल रही है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜