“दुनिया शांति से जीने नहीं देती भाई, आतंक मचाना जरूरी है” साहिल के इंस्टा प्रोफाइल में 'सनक' की झलक
delhi sakshi murder case : दिल्ली के शाहबाद डेयरी में हुए साक्षी मर्डर केस के सिलसिले में पुलिस ने साहिल को बुलंदशहर से पकड़ लिया लेकिन उसके इंस्टाग्राम प्रोफाइल ने बहुत कुछ उसकी फितरत का पर्दाफाश कर दिया है।
ADVERTISEMENT
Delhi Sakshi Murder Case: दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में हुई इस घटना के सामने आने के बाद से शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे नींद भी आई होगी। न जाने कितने सवालों ने उसे बार बार झकझोरा होगा। एक सवाल तो यही है कि आखिर वो कौन सी वजह थी जिसके लिए साहिल एक माशूक से मर्डरर बन गया। क्यों उसने साक्षी को ऐसी मौत दी, जिसको देखकर दुनिया दहल उठी। अभी तक पूरी बात तो सामने नहीं आ सकी है लेकिन लड़की का जब पोस्टमॉर्टम हुआ तो कुछ चीजें ऐसी सामने आई हैं जिनका ताल्लुक बहुत मुमकिन है कि कत्ल की इस वारदात से हो।
गर्दन पर 6 और पेट पर 10 जख्म
साक्षी का जब पोस्टमॉर्टम हुआ तो उसके शरीर में चाकुओं के जख्म ही जख्म थे। लेकिन सबसे खतरनाक और जानलेवा जख्म शायद वो थे जो उसकी गर्दन और उसके पेट पर नज़र आए। गर्दन पर 6 और पेट पर 10 चाकुओं के गहरे निशान थे। इसके अलावा उसके सिर के भी चार हिस्से हो गए थे। जैसा कि वारदात का सीसीटीवी सामने आया तो उससे यही अंदाजा मिल जाता है कि साहिल ने कितनी बेरहमी से ताबड़तोड़ हमले किए।
इंस्टाग्राम प्रोफाइल में भरी सनक
लेकिन इसी बीच साहिल का सोशल मीडिया एकाउंट भी सामने आ गया। इंस्टाग्राम पर उसके अकाउंट को देखने से पता चलता है कि साहिल शराब भी पीता था, और हुक्का पीते हुए उसने खुद अपने कई फोटोज़ इंस्टाग्राम पर साझा किए हैं। यानी ये बात सामने आ जाती है कि वो नशा भी करता था। इसके अलावा साहिल को रील बनाने का भी शौक था। हुक्का पीते हुए, दोस्तों के संग पार्टी करते हुए और घूमते फिरते हुए उसने कई रील बनाकर इंस्टाग्राम पर डाली हैं। लेकिन इंस्टाग्राम की एक रील नज़र रोकती है। क्योंकि उस रील में खुद साहिल कहता सुनाई देता है कि “दुनिया शांति से जीने नहीं देती भाई, आतंक मचाना जरूरी है”। अब ये बात समझ से परे नहीं हो सकती कि वो किस मानसिकता और किस तरह की फितरत का था।
ADVERTISEMENT
कलावा और रुद्राक्ष की माला का रहस्य
साहिल ने अपनी कलाई पर कलावा भी बांध रखा है जबकि एक तस्वीर में वो रुद्राक्ष की माला पहने भी नज़र आ रहा है। लेकिन उसकी इंस्टाग्राम की एक रील में ही उसके दोस्त हथकड़ियों में भी नज़र आए। मतलब साफ है कि उसकी संगत भी बहुत अच्छी नहीं थी।
प्रवीण का टैटू
साक्षी के नजदीकी लोगों की बातों पर यकीन किया जाए तो साक्षी और साहिल के बीच प्रवीण का आना कहीं न कहीं इस जघन्य हत्या की एक वजह हो सकती है। बताया जा रहा है कि साक्षी का प्रवीण नाम के एक लड़के के साथ अफेयर था लेकिन एक साल पहले दोनों में ब्रेक हो गया था। हालांकि अफेयर के दौरान ही साक्षी ने प्रवीण के नाम का एक टैटू अपने बदन पर बनवा रखा था। लेकिन प्रवीण से अलग होने के बाद साक्षी ने साहिल से दोस्ती कर ली थी और दोनों के बीच नजदीकियां भी बढ़ गईं थीं। मगर पिछले कुछ अरसे से साहिल को ये बात अखरने लगी थी कि साक्षी ने एक बार फिर प्रवीण के साथ बात चीत का सिलसिला शुरू कर दिया। इस बात को लेकर साक्षी और साहिल में कई बार झगड़ा भी हुआ। लेकिन न साक्षी रुकी और न ही रुका साक्षी का इस नए रिश्ते में आगे बढ़ना साध ही साहिल को ये बात नागवार गुज़रती जा रही थी। ऐसे में ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि हो न हो साक्षी के बदन में प्रवीण के नाम का टैटू और साहिल के संग उसकी दूरी इस संगीन वारदात की एक वजह हो सकती है।
ADVERTISEMENT
साक्षी ने बनाई साहिल से दूरी
साक्षी ने साहिल के साथ सिलसिले को रोकने के लिए ही उससे दूरी बना ली थी। और ये बात साहिल को बर्दाश्त नहीं हो रही थी। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी साहिल से पूछताछ की जाएगी तब ही इस पूरी वारदात की असली वजह सामने आ सकेगी।
ADVERTISEMENT
दोस्त के घर जाकर छुपा
इसी बीच रविवार रात को दिल्ली में मर्डर करने के बाद साहिल छुपने के इरादे से बुलंदशहर अपने दोस्त के घर भाग गया था। लेकिन दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि पेशे से मैकेनिक साहिल एसी और रेफ्रिजरेटर बनाने में माहिर था। फिलहाल पुलिस की पूछताछ चल रही है।
ADVERTISEMENT