दिल्ली में रोड रेज में चली गोलियां, तीन लोग पहुँच गए अस्पताल
राजधानी में बेख़ौफ़ हैं बदमाश, रोड रेज में चली गोलियां, स्कूटर की टक्कर, अंगूरी बाग की वारदात, ROAD RAGE, DELHI CRIME CAPITAL, NCR CRIME, LATEST CRIME IN HINDI, READ MORE CRIME NEWS IN CRIME TAK
ADVERTISEMENT
दिल्ली की सड़कों पर सावधान
LATEST CRIME NEWS :अगर आप गाड़ी या मोटरसाइकिल या स्कूटर से कहीं हवा खोरी के मूड में जा रहे हैं तो ज़रा सावधान हो जाइये क्योंकि दिल्ली और उसके आस पास की हवा बहुत ख़राब हो चुकी है। हम यहां प्रदूषण वाली हवा की बात नहीं कर रहे बल्कि उस माहौल की बात कर रहे हैं जिसमें आप घूमते फिरते उठते बैठते सांस लेते हैं।
क्योंकि बीती रात दिल्ली में लाल किले के पास जो कुछ भी हुआ उसकी हक़ीक़त जानने के बाद मुमकिन है कि आप शायद घरों से निकलने में भी कतराने लगें।
ADVERTISEMENT
सोमवार की रात मोहम्मद शाहिद नाम का एक शख्स अपनी पत्नी के साथ स्कूटर पर घूमने निकला था। दोनों पति पत्नी आपस में बातें करते हुए चले जा रहे थे कि अचानक अंगूरी बाग के पास एक स्कूटर ने उनके स्कूटर को टक्कर मार दी।
लाल किले के पास रोड रेज
ADVERTISEMENT
NATIONAL CRIME REGION: जिस स्कूटर ने शाहिद के स्कूटर पर टक्कर मारी थी वो ड्राइविंग करते वक़्त फोन पर बात भी कर रहा था। स्कूटर में टक्कर के बाद दोनों में अच्छी खासी कहासुनी शुरू हो गई और देखते ही देखते बात बढ़ते बढ़ते हाथापाई की नौबत तक जा पहुँची।
ADVERTISEMENT
झगड़े के बीच स्कूटर में हुए नुकसान की भरपाई की बात हुई और मामला दो हज़ार रुपये में निपटने ही वाला था कि स्कूटर चलाने वाले शख्स ने फोन पर अपने साथियों को बुलवा लिया। इसी बीच दो स्कूटर की टक्कर के बाद हुई कहासुनी की वजह से आस पास लोग भी जमा हो गए थे और अच्छा खासा मजमा लग गया था। तभी शाहिद का भाई भी मौके पर पहुँच गया।
बातों बातों में चला दी गोली
CRIME NEWS IN HINDI : इसी बीच स्कूटर सवार शख्स के साथी भी वहां मौके पर पहुँच गए। और फिर देखते ही देखते बात हत्थे से उखड़ गई। इसी बीच स्कूटर वाले शख्स के एक साथी ने तमंचे से फायर कर दिया, जिससे शाहिद के भाई समेत दो राहगीरों को गोली लग गई। हालात बिगड़ते देख स्कूटर सवार शख्स समेत उसके साथी वहां से भाग खड़े हुए।
पुलिस ने इस मामले में एक FIR दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिली है, जिसकी मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भी दाखिल करवा दिया है। मगर पुलिस ने शाहिद को ये हिदायत भी दी कि ऐसे बिगड़ते हालात में रास्ते में किसी से उलझने की ज़रूरत नहीं।
राजधानी के बदमाश हैं बेख़ौफ़
ROAD RAGE IN DELHI: सवाल यही है कि क्या दिल्ली पुलिस लोगों से यही कह रही है कि लोग अपनी हिफाज़त के जिम्मेदार खुद ही रहें। क्योंकि दिल्ली में पुलिस की वर्दी का इतना भी ख़ौफ़ नहीं बचा कि लोग किसी भी तरह का गुनाह करने से पहले दस बार सोचें।
हालात की गवाही तो यही है कि देश की राजधानी में शरीफों के लिए सड़क पर चलना बेहद जोखिम भरा है। जबकि बदमाश बेख़ौफ़ होकर जहां चाहें जो चाहें वो करके आराम से आज़ाद होकर घूम सकते हैं।
ADVERTISEMENT