निक्की की हत्या के बाद शादी के फेरे लेते हुए साहिल की आँखों के साामने उसी का चेहरा घूम रहा था
Delhi Nikki Murder Case : निक्की की हत्या के बाद शादी के फेरे लेते हुए साहिल की आँखों के साामने उसी का चेहरा घूम रहा था. 5 दिन की रिमांड में पुलिस जोड़ेगी मर्डर की सारी कड़ियां.
ADVERTISEMENT
दिल्ली से संजय शर्मा की रिपोर्ट
Delhi Nikki Murder Case : निक्की यादव मर्डर मामले में 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजे गए आरोपी साहिल ने बड़े खुलासे किए हैं. पुलिस को पूछताछ में बताया कि निक्की की हत्या की शाम नई दुल्हन के साथ फेरे लेते समय उसके सामने निक्की का चेहरा घूमता नजर आता था. लेकिन तभी उसने गर्दन झटकी और आगे बढ़ गया. साहिल गहलोत को बुधवार सुबह द्वारका कोर्ट में चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अर्चना बेनीवाल की बेंच के सामने पेश किया गया. कोर्ट ने साहिल को विशेष पूछताछ और जांच के मकसद से 5 दिन दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेजा.
लिव इन में रहने के दौरान कहां-कहां घूमने गए थे, पुलिस करेगी जांच
ADVERTISEMENT
पुलिस ने अदालत में पेशी के दौरान कोर्ट को बताया कि आरोपी को लेकर अगले कुछ दिनों के दौरान अलग-अलग जगहों पर जाना है. जहां पर पहले मृतका और आरोपी साथ में जाते रहे हैं. इसके साथ ही पुलिस को यह भी पता लगाना है कि हत्या करने के बाद आरोपी मृतका के शव को लेकर कहां कहां गया था. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में जो तथ्य सामने आ रहे हैं उस पर आरोपी से पूछताछ करनी है.
CCTV फुटेज से पुलिस मर्डर की कड़ियों को जोड़ेगी
ADVERTISEMENT
इसके अलावा आरोपी जिस रास्ते से गाड़ी को लेकर घूमता रहा उस रास्ते से सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाएगा. साहिल को दिल्ली पुलिस ने बुधवार को द्वारका कोर्ट की चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अर्चना बेनिवाल की कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसे पांच दिन के लिए दिल्ली पुलिस की. क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेज दिया.
ADVERTISEMENT
निक्की यादव हत्याकांड में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने आरोपी साहिल को मितराऊ गांव के पास मंगलवार को गिरफ्तार किया था. साहिल गहलोत और निक्की यादव लंबे समय तक ग्रेटर नोएडा में लिव इन रिलेशन यानी सहजीवन में रहे. उसी दौर में दोनों कई पर्यटन स्थलों पर सैर सपाटे के लिए भी गए. खासकर वो हिमाचल प्रदेश के अलावा उत्तराखंड के मसूरी, देहरादून और ऋषिकेश भी गए. कोरोना संकट में लॉकडाउन के दौरान दोनों अपने अपने घर चले गए. हालात सामान्य होते ही दोनों द्वारका में किराए के मकान में साथ साथ रहने लगे. बाद में निक्की उत्तमनगर में रहने लगी थी.
इसी दौरान साहिल के किसी अन्य महिला के साथ रिश्ते प्रगाढ़ हो गए. निक्की को भी इसकी भनक लग गई थी. फिर दोनों के बीच कहासुनी भी होने लगी थी और मामला निक्की की हत्या तक पहुंच गया. हत्या के बाद निक्की सुनसान इलाके में बने साहिल के खाओ पियो ढाबे के स्टोर में रखे फ्रिज में कैद हो गई. निक्की की लाश को अपनी कार में बगल वाली सीट पर बैठाकर और बेल्ट से कसकर आईएसबीटी कश्मीरी गेट बस अड्डे होते हुए अपने गांव तक के आया. लाश को फ्रिज में रखकर उसी शाम दूसरी युवती से ब्याह कर सात फेरे भी लिए।.
गिरफ्तारी के बाद हुई शुरुआती पूछताछ के दौरान आरोपी साहिल ने पुलिस को बताया कि निक्की की हत्या के बाद उसे इस बात का कोई पछतावा नहीं था. हत्या करने के बाद उसने दोबारा शव को पलट कर भी नहीं देखा. पूछताछ में साहिल ने माना कि 10 फरवरी को जब वह शादी के लिए फेरे ले रहा था तो उस समय उसे निक्की की याद आ रही थी. लेकिन फिर उसने याद को सिर झटक दिया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी साहिल को पांच दिन की रिमांड पर लिया है.
ADVERTISEMENT