Delhi Crime News: एक थप्पड़ के बदले मिली मौत, दोस्त ने दोस्त को मारा थप्पड़ तो नाबालिग ने ले ली जान
Delhi Crime News: दिल्ली के ख़्याला इलाके में 22 साल के युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या, नाबालिग आरोपी पुलिस की हिरासत में।
ADVERTISEMENT
Delhi Crime News: दोस्त (Friend) ने मारा थप्पड़ (Slap) तो थप्पड़ खाये दोस्त ने गुस्से में दोस्त की चाकू (Knife) से गोदकर हत्या (Murder) कर दी। मृतक की उम्र जहां 22 साल वहीं आरोपी महज 17 साल का नाबालिग़ (Juvenile) है। जिसे पुलिस (Police) ने हिरासत में लिया है। पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में एक युवक की चाकू मारकर हत्या (Murder) कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक और पीड़ित दोनों एक दूसरे को जानते थे और एक दूसरे के दोस्त थे।
दरअसल मृतक के बड़े भाई से नाबालिग आरोपी की किसी बात पर बहस हो गई थी। बहस के बाद गाली देते हुए रॉबिन ने आरोपी को थाप्पड़ मारा और इस बात से आरोपी को इतना गुस्सा आया कि उसने घर से चाकू लाकर रॉबिन को चाकुओं से गोद दिया। इस घटना के बाद से इलाके के लोग सकते में हैं। दरअसल आरोपी नाबालिग और रॉबिन रोज मिलते-जुलते उठते-बैठते थे।पि
पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी घनश्याम बंसल के मुताबिक मृतक का नाम रॉबिन है और उसकी उम्र 22 साल थी और वह डीजे का काम करता था। देर रात बिजली चले जाने के बाद जब अंधेरा था तो आसपास के लोग सड़क पर खड़े हो गए और इस बीच रॉबिन और उसके बीच वाले भाई भी वहां खड़े थे। कुछ ही दूरी पर आरोपी भी खड़ा था। इस दौरान मृतक के मंझले भाई के साथ आरोपी की किसी बात पर तू तू मैं मैं हुई। इस दौरान आरोपी ने मृतक के बड़े भाई के साथ गाली-गलौज की और जब इस बात की जानकारी रॉबिन को चली तो उसने आरोपी को थप्पड़ मार दिया।
ADVERTISEMENT
थप्पड़ खाने के बाद नाबालिग अंधेरे का फायदा उठाकर अपने घर से चाकू ले आया और अंधेरे में ही उसने चाकू से रॉबिन के पेट में कई वार किए। घायल रॉबिन को आनन फ़ानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को घटना की जानकारी अस्पताल से ही मिली। पुलिस ने तड़के नाबालिग को हिरासत में ले लिया है।
ADVERTISEMENT