दिल्ली में छाए गैंगवॉर के बादल: नीरज बवानिया गैंग के गुर्गे को दिनदहाड़े गोलियों से भून डाला

ADVERTISEMENT

दिल्ली में छाए गैंगवॉर के बादल: नीरज बवानिया गैंग के गुर्गे को दिनदहाड़े गोलियों से भून डाला
social share
google news

दिन दहाड़े गोलियों से भून डाला

LATEST DELHI CRIME: दिल्ली पुलिस को एक बार फिर दिल्ली के आसमान पर गैंगवॉर के बादल नज़र आने लगे हैं। एक बार फिर दिल्ली की फिज़ा में गोलियों की धायं धायं गूंजने का अंदेशा पुलिस को होने लगा है। और एक बार फिर दिल्ली में दिनदहाड़े सरेआम खूनी खेल के आसार नज़र आने लगे हैं। क्योंकि बाहरी दिल्ली के अलीपुर में दिल्ली के सबसे बड़े और खतरनाक गैंग नीरज बवानिया के एक गुर्गे को बीच सड़क पर दिन दहाड़े गोलियों से भून दिया गया।

दिल्ली का बाहरी इलाक़ा अलीपुर वैसे भी दिल्ली के नामी गिरोह के ख़ौफ़ के साये में सांस ले रहा है। बेशक दिल्ली के सबसे बड़े गिरोह के सरगना नीरज बवानिया और टिल्लू गैंग का सरगना सुनील उर्फ टिल्ली इस वक़्त एशिया की सबसे बड़ी और हिन्दुस्तान की सबसे सुरक्षित जेलों में से एक तिहाड़ में बंद हैं।

ADVERTISEMENT

जेल में बंद सरगनाओं का ख़ौफ़ आज़ाद

LATEST CRIME NEWS: बावजूद इसके इन दोनों ही गिरोह के जुर्म दिल्ली की आज़ाद हवा में सांस ले रहे हैं। यानी इन दोनों ही गिरोह का सारा कारोबार वैसे ही चल रहा है जैसे इनके सरगना जेल से बाहर रहकर चलाया करते थे। दिल्ली पुलिस की सबसे ताज़ा आशंका इस बात पर है जब बुधवार की दोपहर बवाना इलाक़े में नीरज बवानिया के गुर्गे शीनू की कुछ अनजान बाइक सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

ADVERTISEMENT

पुलिस के मुताबिक वारदात के वक़्त शीनू अपने घर से बाहर पैदल था और कहीं आस पास ही जाने के लिए घर से निकला था। तभी पीछे से आए बाइक सवारों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे वो वहीं गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

ADVERTISEMENT

दर्जन भर से ज़्यादा मारी गोली

LATEST GANGWAR STORY: शीनू की लाश देखकर ही पुलिस को अंदाज़ा हो गया कि ये आपसी रंजिश में और खुन्नस में गोली मारी गई है। क्योंकि शीनू को एक दो नहीं बल्कि एक दर्जन से ज़्यादा गोलियां मारी गईं। यानी क़ातिल इस बात का इत्मिनान कर लेना चाहते थे कि गोली लगने के बाद भी शीनू किसी भी सूरत में ज़िंदा न बच जाए।

पुलिस को बवाना के इलाक़े में शीनू का शव सड़क पर खून से लथपथ हालत में मिला था। पुलिस ने एंबुलेंस के ज़रिए शीनू को महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में पहुँचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शीनू की पहचान होने के बाद अब पुलिस को आशंका होने लगी है कि इस शूटआउट का बदला नीरज बवानिया और उसका गैंग ज़रूर लेगा। हालांकि पुलिस को अभी तक शीनू पर गोली चलाने वाले बदमाशों के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है बावजूद इसके पुलिस के अधिकारियों को आशंका है कि इस हत्याकांड में नीरज बवानिया गिरोह के जानी दुश्मन टिल्ली गैंग के गुर्गों का हाथ हो सकता है।

दिल्ली को दहला सकता है शूटआउट का शोर

GANGWAR NEWS IN HINDI: पिछले कुछ समय से दिल्ली में इन दोनों गैंग के लोगों के बीच आपसी दुश्मनी की वजह से राजधानी कई बार शूटआउट का शोर सुन चुकी है। कुछ रोज पहले ही दिल्ली पुलिस ने नीरज बवानिया गैंग के सबसे शातिर गैंगस्टर और 50 हज़ार रुपये के इनामी नवीन भांजा को गिरफ़्तार किया था।

ये वही नवीन भांजा था जो रोहिणी कोर्ट में जितेंद्र गोगी की हत्याकांड के वक़्त वहीं कोर्ट के बाहर मौजूद था और नीरज बवानिया के प्लान B का हिस्सा था। नवीन भांजा के ख़िलाफ दिल्ली के कई थानों में कई संगीन मुकदमें दर्ज हैं। जबकि अलीपुर में पिछले ही हफ्ते प्रमोद बाजड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

और तब उस वारदात में शामिल गोगी गैंग के दो मुखबिर पकड़े भी गए थे। ऐसे में इस बात की आशंका पुलिस को होने लगी है कि अपने गैंग पर हुए हमलों से बौखलाए नीरज बवानिया और टिल्लू गैंग के लोग एक दूसरे के ख़िलाफ़ अपने हमले और ज़्यादा तेज़ कर सकते हैं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜