माइक्रोबायोलॉजी में MSc कर चुकी ये लड़की तो गजबे चोर निकली, मेट्रो की X-ray से चुराती थी लेडी पर्स

ADVERTISEMENT

माइक्रोबायोलॉजी में MSc कर चुकी ये लड़की तो गजबे चोर निकली, मेट्रो की X-ray से चुराती थी लेडी पर्स
social share
google news

Delhi Metro lady Thief : ये लड़की है काफी हाईप्रोफाइल. पढ़ाई में मास्टर्स डिग्री. वो भी माइक्रोबायोलॉजी से पोस्ट ग्रेजुएट. अभी फिलहाल पैरामेडिकल टीचर स्टाफ की नौकरी. लेकिन नौकरी के साथ उसका ये पेशा जानकर आप चौंक जाएंगे.

दरअसल, ये चोरी भी करती हैं. चोरी भी इनकी पढ़ाई की तरह ही हाई प्रोफाइल ही है. कहीं चोरी-चुपके चोरी नहीं बल्कि दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर. वो जगह जहां हर पल सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाती है. सिक्योरिटी के लिए पुलिसकर्मी तैनात हैं. इसके बाद भी मोहतरमा आसपास खड़े सिक्योरिटी अधिकारियों के आंखों के सामने ही एक्सरे-मशीन से पर्स उड़ा देती थीं.

दरअसल, किसी मेट्रो स्टेशन में एंट्री से कोई लड़की या महिला चेकिंग के लिए अपना पर्स या बैग एक्सरे मशीन में डालती थीं तभी भीड़ का फायदा उठा ये मोहतरमा पर्स गायब कर देती हैं. इस तरह दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशनों से शिकायत मिलीं तब पुलिस ने जांच शुरू की. इसके बाद इस चोरनी की गिरफ्तारी हुई.

ADVERTISEMENT

चोरी करने वाली लड़की की ये है कुंडली

Delhi Crime news : पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लड़की गरिमा पांडे है. वो जागरण चौक उत्तम नगर की रहने वाली है. सीसीटीवी के आधार पर जब उस लड़की को हिरासत में लेकर पूछताछ हुई तो उसने तुरंत पल्ला झाड़ लिया. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज दिखाया गया तब उसने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की.

उसने बताया कि वो चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुकी है. फिलहाल, पुलिस ने इस महिला के पास से दो सोने की नाक की कील, पांच मेट्रोकार्ड, एक रियल मी मोबाइल फोन 5 डेबिट कार्ड, 9000 रुपये कैश व कई चोरी के पर्स बरामद किए हैं. पूछताछ में लड़की ने बताया कि वो माइक्रोबायोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट है. फिलहाल, पैरामेडिकल टीचर की नौकरी करती है.

ADVERTISEMENT

रियल लेडी सिंघम : बाढ़ में बेहोश युवक को देखा तो कंधे पर उठा पहुंचाया अस्पताल; IAS ने कहा इनसे ज्यादा मजबूत कंधे किसी के नहीं!

कई महिलाओं ने दर्ज कराई थी FIR

Crime News in Hindi : एक्सरे मशीन से ऐसी चोरी की लगातार वारदात हो रहीं थीं. जिससे सीआईएसएफ और मेट्रो पुलिस दोनों ही परेशान थे. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए चोरी की पहली वारदात 11 जनवरी को अंजू अरोड़ा ने एफआईआर दर्ज करते हुए लिखवाया कि उत्तम नगर मेट्रो स्टेशन पर गई थी और एक्स-रे मशीन में अपना बैंक डाला जिसके बाद उन्हें उनका बैग नहीं मिला.

ADVERTISEMENT

पुलिस ने सीसीटीवी में चेक किया तो एक लड़की बैग ले जाते हुए हुए नजर आई. ठीक ऐसी ही वारदात सुमन के साथ भी हुई. सुमन ने पुलिस को बताया कि उत्तम नगर मेट्रो स्टेशन पर जब उन्होंने अपना बैग एक्स-रे मशीन में डाला उसके बाद बैग गायब हो गया. इस वारदात ने पुलिस को वही लड़की बैग लेकर जाती हुई नजर आई.

ऐसी ही वारदात 24 जनवरी को भी हुई, जब तुलसी रानी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई की रिठाला मेट्रो स्टेशन पर उनका बैग गायब हो गया, जब एक्सरे मशीन में डाला था. 30 जनवरी को गुंजन श्रीपाल ने भी पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई और उन्होंने बताया उत्तम नगर मेट्रो स्टेशन पर जब उन्होंने अपना बैग मेट्रो एक्सरे मशीन में डाला तो वो गायब हो गया.

इसके बाद दिल्ली पुलिस ने एक महिला की तलाश शुरू कर दी और अलग-अलग स्टेशन को अलर्ट कर दिया. करीब 20 दिन बाद सीसीटीवी में पुलिस को उत्तम नगर में वही महिला दिखाई दी. इस महिला को उत्तम नगर में एक पुरुष के साथ देखा गया था. लिहाज़ा पुलिस ने महिला पुलिस कर्मियों की मदद से इस लड़की को गिरफ्तार कर लिया.

इस खूबसूरत लेडी डॉक्टर का क्यों दीवाना हुआ पाकिस्तान, जानिएलेडी डॉन की लड़ाई में 13 साल की लड़की अगवा, नग्न कर बनाई वीडियो, किया वायरल, हुए अरेस्ट

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜