Delhi Crime: लारेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार, एक करोड़ के एक्सटॉर्शन में था वांटेड

ADVERTISEMENT

Delhi Crime: लारेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार, एक करोड़ के एक्सटॉर्शन में था ...
social share
google news

Delhi Crime News: शार्प शूटर (Sharp Shooter) अरुण राना उर्फ ढिल्लू पर पहले 06 संगीन मामलों (Cases) में शामिल रहा है। जेल वैन (Jail Van) में फायरिंग (Firing) कर गिरोह के सरगना काला जठेड़ी को फरार कराने में शामिल रहा है। हाल ही में राणा ने दिल्ली के द्वारका में एक रियल एस्टेट एजेंट से 1 करोड़ का एक्सटॉर्शन मांगा थी। दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर रविंद्र त्यागी और अजीत सिंह की टीम ने इस शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है।

ये शातिर शूटर गुरुग्राम का रहने वाला है।  आरोपी अरुण राणा ढिल्लू गिरोह की गतिविधियों को चलाने के लिए दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और अन्य राज्यों की विभिन्न जेलों में बंद अपने गिरोह के सदस्यों के लगातार संपर्क में था। आरोपी अरुण राणा ढिल्लू को 30 बोर की पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। 

पूछताछ में आरोपी अरुण राणा ने खुलासा किया है कि उसने आठवीं तक की पढ़ाई अपने गांव के स्कूल से की है। वर्ष 2015 के दौरान वह अपने साथी ओमप्रकाश डागर उर्फ ​​काला झड़ौदा के संपर्क में आया, जो वर्तमान में मोहन गार्डन, जिला द्वारका दिल्ली के रंगदारी मामले और मकोका मामले में जेल में बंद है।

ADVERTISEMENT

इस शूटर ने काला जठेड़ी को जेल से फरार होने में अहम भूमिका निभाई थी। 01 फरवरी 2020 को सचिन भांजा और नरेश सेठी को भोंडसी जेल, गुरुग्राम से सूचना मिली कि उनके गैंग का सरगना संदीप झांझरिया उर्फ ​​काला जठेड़ी 4 अन्य अपराधियों के साथ फरीदाबाद कोर्ट में हाजिर होगा। इसके मुताबिक उन्होंने अपने साथियों को फरीदाबाद कोर्ट में भेज दिया।

कोर्ट में पेशी के बाद जब यह जेल वैन भोंडसी जेल के लिए रवाना हुई तो नरेश सेठी अपने 11 साथियों अरुण राणा उर्फ ​​ढिल्लू, कपिल दानवला, जोगिंदर, रवि यादव उर्फ ​​भोला, आशु, कप्तान, विकास दहिया, मंजीत मोटा और अन्य सह-आरोपियों के साथ फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर गवल पहाड़ी हनुमान मंदिर, फरीदाबाद के पास तीन वाहनों, रिट्ज कार, स्कॉर्पियो कार और एक मारुति डिजायर कार में मौजूद थे।

ADVERTISEMENT

लगभग 3 बजे जब जेल वैन गवल पहाड़ी हनुमान मंदिर, फरीदाबाद, हरियाणा के पास पहुंची, तो नरेश सेठी ने अपनी स्कॉर्पियो कार की मदद से जबरन उसे रोक लिया जबकि विकास दहिया के साथ अरुण राणा उर्फ ​​ढिल्लू ने भी इस जेल वैन को दाहिनी ओर से रोक लिया और जब जेल वैन पूरी तरह से फंस गई तो सभी अपनी कारों से उतर गए और जेल वैन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

ADVERTISEMENT

इस गोलीबारी में नरेश सेठी और कपिल को भी गोली लगी थी और जेल वैन के एक एएसआई को भी गोली लगी थी। इस भीषण गोलीबारी में वे अपने गिरोह के सरगना संदीप उर्फ ​​काला जठेड़ी और एक अन्य अपराधी धन सिंह उर्फ ​​काजू को हरियाणा पुलिस हिरासत से फरार हो गए।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜