महज 300 रुपये के लिए दिल्ली में युवक की हत्या, ऐसे खुला राज़, 5 आरोपी गिरफ्तार
Delhi crime news Youth murdered in Delhi for just 300 Rs 5 accused arrested
ADVERTISEMENT
नई दिल्ली (हिमांशु मिश्रा) :
Delhi Crime News : दिल्ली पुलिस ने पांच ऐसे युवकों को पकड़ा है जिनमें से दो नाबालिग है। आरोप है कि इन सबने मिलकर महज 300 रुपये का उधार न चुकाने की वजह से 19 साल के एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात 2 अक्टूबर की रात दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके की है।
2 अक्टूबर की आधी रात आनंद पर्वत थाने में किसी ने फोन करके जानकारी दी कि नेहरू नगर इलाके में कुछ लड़कों ने एक लड़के को चाकू मारकर घायल कर दिया है। वारदात की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस की एक टीम फौरन मौके पर पहुंची और घायल को पास के हॉस्पिटल ले गई। जहां उसकी मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
घटना के चश्मदीद ने क्या कहा
पुलिस को चश्मदीद ने जो बयान दिया है उसके मुताबिक, 2 अक्टूबर की रात वह अपने दोस्त शैलेंद्र के साथ पैदल ही शैलेंद्र के घर की तरफ जा रहा था, जब वह दोनों नेहरू नगर के गली नंबर 11 में पहुंचे तो वहां पर रवि, जावेद,विशाल और दो नाबालिग लड़के खड़े थे।
ADVERTISEMENT
तभी उनमें से एक नाबालिग शैलेंद्र के पास आया और उसे अपने बाकी साथियों की तरफ ले कर गया। वहां पर उन सभी की पहले किसी बात पर झगड़ा हुआ और उसके बाद उसी नाबालिक लड़के ने जो उसे लेकर के गया था उसी ने चाकू निकालकर शैलेंद्र पर एक के बाद एक दो बार चाकू से वार कर दिए। और फिर सभी मौके से भाग निकले।
ADVERTISEMENT
इसके बाद पुलिस ने शैलेंद्र के चश्मदीद दोस्त के बयान पर आरोपियों के खिलाफ कत्ल का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने उन आरोपियों के घर भी छापेमारी की जो मौके पर मौजूद थे लेकिन वह सभी भाग निकले थे।
सीसीटीवी से मिला सुराग
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली और फिर 3 अक्टूबर की शाम पुलिस ने विशाल को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद 4 अक्टूबर को पुलिस ने एक दूसरे आरोपी रवि को गिरफ्तार कर लिया और दो नाबालिगों को भी पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पीड़ित शैलेंद्र कि आरोपी रवि के साथ 300 रुपये को लेकर विवाद चल रहा था।
2 अक्टूबर की रात शैलेंद्र से रवि ने 300 रुपये वापस मांगे। लेकिन इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया और उसके बाद नाबालिग ने शैलेंद्र को चाकू मार दिया। पुलिस के मुताबिक सभी आरोपियों के आपराधिक बैकग्राउंड खंगाले जा रहे हैं। अब तक जानकारी के मुताबिक आरोपी पहले भी लूटपाट की वारदात में शामिल रहे हैं।
भारत में हर 10वें क़त्ल की वजह लव-अफेयर और अवैध-संबंध, NCRB की रिपोर्ट में हुआ खुलासापत्नी को पीटा तो सामने आया दो साल पहले हुआ मां का क़त्ल,बेटे ने मां का क़त्ल करने के बाद घर में ही दफन कर दी थी लाश !ADVERTISEMENT