Delhi News : दिल्ली में किन्नर का मर्डर, बेड में मिली लाश

ADVERTISEMENT

Delhi News :  दिल्ली में किन्नर का मर्डर, बेड में मिली लाश
Delhi Murder News
social share
google news

Delhi Crime news : दिल्ली से लापता किन्नर (Trans Gender Murder) की हत्या कर दी गई. उसकी लाश कमरे में बेड के अंदर से मिली है. कमरे को बाहर से लॉक किया गया था. कमरे से बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. पुलिस मौत की वजह का पता लगा रही है. 

मरने वाली किन्नर की पहचान लीची के रूप में हुई. इस ट्रांस जेंडर की उम्र करीब 50 साल थी. ये 28 फरवरी से ही लापता थी. इस बारे में लीची के साथी बबिता किन्नर ने नबी करीम थाने में सूचना दी थी. लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. दो दिन के बाद बबिता किन्नर ने ही पुलिस को सूचना दी कि लापता लीची के कमरे से बदबू आ रही है. कमरा बाहर से बंद है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. कमरा के दरवाजा तोड़कर तलाशी ली तो बेड के अंदर लीची की लाश मिली. पुलिस का कहना है कि हर एंगल से मामले की जांच हो रही है. पीएम रिपोर्ट से मौत की वजह का पता लग सकेगा.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜