दिल्ली में बिल्डर की पत्नी की सरेआम गोली मारकर हत्या
Delhi murder : दिल्ली में बिल्डर की पत्नी की सरेआम गोली मारकर हत्या
ADVERTISEMENT
Delhi murder
Delhi murder news : दिल्ली के डाबरी इलाके में 27 जुलाई की रात करीब 9 बजे एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक महिला का नाम रेनू गोयल है. इनके पति बिल्डर हैं. बताया जा रहा है कि हमलावर पैदल आया और प्वाइंट ब्लैंक रेंज से कनपटी पर गोली मारी और फरार हो गया. महिला को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर मृत घोषित कर दिया गया.
इस घटना के बारे में दिल्ली के द्वारका DCP ने बताया कि मरने वाली महिला रेनू की उम्र 42 साल थी. रेणु की हत्या उनके घर के पास में ही गोली मारकर की गई. शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि इस घटना के पीछे कोई आपसी रंजिश है. हालांकि पुलिस की कई टीमें सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है. पुलिस मौके पर सीसीटीवी खंगाल रही है.
ADVERTISEMENT