क़त्ल की गवाह बनी 5 साल की बच्ची, कहा: ताऊ जी ने मम्मी को बड़े वाले चाकू से 14 बार मारा
Delhi Burauri murder case husband brother killed 5 year old girl witness
ADVERTISEMENT
उस मासूम बच्ची के सामने ही उसकी मां की बेरहमी से हत्या कर दी गई. वो बच्ची तो उसे क़ातिल को हमेशा ताऊ जी कहती थी. लेकिन उसे क्या पता था कि जिसके साथ वो कभी खेलती थी. वही एक दिन उसकी आंखों के सामने बच्ची की मां का ही क़त्ल कर देगा. वो भी अपनी वहशीपन को पूरा करने के लिए.
महज 5 साल की बच्ची बताती है कि मेरे ताऊ जी ने मम्मी को मार डाला. वो बाजार से बड़ा से चाकू खरीदकर लाए थे. उसी चाकी से 14 से ज्यादा बार मम्मी को मारा. पहले वो मुझे प्यार से खेलने भी ले जाते थे. लेकिन उस दिन मम्मी से कुछ देर बात कर रहे थे.
फिर अचानक मार डाला.अब इस केस में बच्ची के बयान को पुलिस ने भी दर्ज कर लिया है. वहीं, हत्या के आरोपी बच्ची के ताऊ ने घटना के बाद भी फोन पर बात करते हुए अपना जुर्म कबूल कर लिया था.
ADVERTISEMENT
उसने फोन पर कहा था कि मैंने सोनिया को चाकू से मार डाला. उसके चरित्र पर हमलोगों को शक था. इसलिए उसे मार डाला. उस ऑडियो के आधार पर ही पहले पुलिस ने आरोपी क़ातिल को गिरफ्तार कर लिया था.
जेल से परोल पर आया था आरोपी
ADVERTISEMENT
ये सनसनीखेज घटना 7 सितंबर को दिल्ली के बुराड़ी इलाके के संतनगर में हुई थी. हत्या का आरोपी नरेंद्र है. छोटे भाई की पत्नी सोनिया पर इसकी बहुत पहले से बुरी नीयत थी. इसलिए वो कई बार सोनिया से छेड़छाड़ कर चुका था. लेकिन हर बार विरोध करते हुए सोनिया ने उसे भगा दिया था.
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि नरेंद्र की प्रवृत्ति आपराधिक किस्म की रही है. वो इससे पहले, नरेंद्र ने 2019 में बुजुर्ग का अपहरण कर हत्या कर दी थी. उसी घटना में वो जेल में बंद था. हालांकि, कोविड-19 के दौरान वह परोल पर जेल से बाहर आया था. 24 सितंबर को ही उसकी परोल खत्म होने वाली थी. लेकिन उससे पहले ही उसने इस वारदात को अंजाम दे दिया.
7 सितंबर को ही आरोपी ने सोनिया पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया था. इसके बाद महिला को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान 10 सितंबर को महिला की मौत हो गई थी.
इस घटना के बाद ही आरोपी ने सोनिया के मायके वालों को फोन कर घटना की जानकारी दी थी. जिसे परिजनों ने रिकॉर्ड कर लिया था. उसी आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने इसे नरेंद्र को कश्मीरी गेट इलाके से गिरफ्तार किया था.
परिवार की भूमिका भी सवालों के घेरे में
इस घटना को लेकर ये बात सामने आई है कि आरोपी की मां ने खुद ही खून से सने चाकू को अपने हाथों से धोया था. इसके अलावा आरोपी ने ये भी कहा है कि उसने परिवार के कुछ लोगों के कहने पर इस वारदात को अंजाम दिया था. इसलिए पुलिस परिवार के लोगों की भूमिका भी जांच कर रही है.
वहीं, अस्पताल में इलाज के दौरान महिला ने बयान दिया था कि वो घर में अकेले थी. उस दिन काम कर रही थी तभी आरोपी ने उसके साथ ज़बरदस्ती करने की कोशिश की. उसी का विरोध करने पर उसने चाकू मार दिया था.
जिस फिल्म को देख क़ातिल ने रची साजिश, उसी फिल्म से पुलिस को हुआ शक़, ऐसे खुला राजतीन शब्दों में छिपा है बिजनौर की खो-खो खिलाड़ी के क़त्ल का राज़!गुरुग्राम मर्डर केस : सिर्फ शक में रात 2 बजे से सुबह 5 बजे तक किए 4 क़त्ल, 1 बच्ची गंभीरADVERTISEMENT