दिल्ली पुलिस के शिकंजे में शातिर ऑटोलिफ्टर गैंग, ऑन डिमांड करते थे लग्ज़री कारों की चोरी

ADVERTISEMENT

दिल्ली पुलिस के शिकंजे में शातिर ऑटोलिफ्टर गैंग, ऑन डिमांड करते थे लग्ज़री कारों की चोरी
social share
google news

शिकंजे में ऑटोलिफ़्टर गैंग

LATEST CRIME NEWS : दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफ़ाश किया है जो लग्ज़री कारों को चुराने में माहिर था। पुलिस ने इस गैंग के चार बदमाशों को गिरफ़्तार करने में कामयाबी हासिल की है। ये अंतरराज्यीय गैंग बड़े ही शातिर तरीक़े से आधुनिक और ऑटोमैटिक कारों को चुराकर उन्हें दूसरे राज्यों में ले जाकर बेच देता था। सबसे हैरानी वाली बात ये है कि ये गैंग ऑटोमैटिक कारों को ऑन डिमांड चोरी करता था।

पकड़े गए चारों बदमाशों में से एक बदमाश पहले भी सज़ायाफ़्ता रह चुका है जिस पर नोएडा में गैंगस्टर एक्ट लगा था जबकि एक बदमाश पर नोएडा पुलिस ने 25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

ADVERTISEMENT

पुलिस के जाल में इनामी बदमाशों की टोली

LATEST CRIME NEWS: जिन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा उनकी पहचान हो चुकी है। मुरादाबाद का रहने वाला कुलदीप वर्मा इस गैंग का सरगना बताया जा रहा है जबकि उधम सिंह नगर का रहने वाला आसिफ, बुलंदशहर का जितेंद्र कुमार उर्फ बंटी और दिल्ली के मयूर विहार फेज थ्री का रहने वाला सतीश कुमार पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।

ADVERTISEMENT

पुलिस को इत्तेला मिली थी कि दिल्ली एनसीआर इलाक़े में एक ऑटोलिफ्टर गैंग सक्रिय है और उसके बदमाशों को देखा गया है। पुलिस ने इस सूचना के आधार पर एक टीम गठित की। मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने 2 मार्च को दिल्ली के चाणक्य पुरी इलाक़े में सुबह सुबह जाल बिछाया। सुबह क़रीब 7.45 बजे एक आरोपी MH 47 AU 4120 नंबर की फॉर्च्यूनर कार में आता दिखाई पड़ा।

ADVERTISEMENT

ऐसे किया पुलिस ने बदमाशों को काबू

DELHI CRIME NEWS: पुलिस ने जैसे ही कार को रोकने का इशारा किया तो आरोपी ने कार रोकने के बजाए उसकी रफ़्तार बढ़ा दी। पुलिसवालों ने तो जैसे तैसे उस कार की चपेट में आने से खुद को बचा लिया लेकिन संतुलन बिगड़ने की वजह से कार डिवाइडर से टकरा गई।

पुलिस के सिपाहियों ने जब उसे घेर कर पकड़ने की कोशिश की तो उसने कट्टा निकाल कर वहां से निकल भागने की कोशिश की, लेकिन चौकन्ने पुलिसवालों ने फौरन उस पर काबू पा लिया। पकड़ा गया बदमाश कुलदीप वर्मा था। उसी के साथ पुलिस ने आसिफ जितेंद्र और सतीश को भी धर दबोचा।

पुलिस को उनके पास से एक कट्टा और चार ज़िंदा कारतूस बरामद हुए। ये बदमाश जिस फॉर्च्यूनर में सवार थे वो इन लोगों ने मालवीय नगर इलाके से चुराई थी। पुलिस को इन बदमाशों के पास से दो स्कैनर टैब और स्कैनर टैब को जोड़ने वाले तारों के अलावा रिमोट वाली दस चाबियों के साथ साथ ड्रिल मशीन एक कटर और कुछ और औज़ार बरामद कर लिए।

ऑटोमैटिक कार के सीक्रेट कोड तोड़ने में माहिर

LATEST CRIME NEWS IN HINDI: पुलिस की पकड़ में आने के बाद इन बदमाशों ने एक और फॉर्च्यूनर का पता दिया जो इन लोगों ने सरोजनी नगर इलाके से उड़ाई थी। पुलिस की तफ्तीश में पता चला कि फॉर्च्यूनर पर लगी नंबर प्लेट नकली थी। पुलिस की जांच में ये भी बात सामने आई कि ये गैंग बड़े ही पेशेवर तरीक़े से कारों की चोरी करता था और उन्हें दूसरे राज्यों में ले जाकर बेच देता था। इस गिरोह ने इससे पहले भी कई वारदातों को अंजाम दिया था।

इस गिरोह से पुलिस को ये भी पता चला है कि ये लोग स्कैनर की मदद से कारों के सीक्रेट कोड को डिकोड कर लेते थे और फिर कार को आसानी से चुरा ले जाते थे।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜