रूस के खिलाफ यूक्रेन ने उतारे दुनिया के सबसे खतरनाक निशांची

ADVERTISEMENT

रूस के खिलाफ यूक्रेन ने उतारे दुनिया के सबसे खतरनाक निशांची
social share
google news

यूक्रेन-रूस जंग को अब दो हफ्ते हो चुके हैं, 15 रोज़ से चल रही है इस जंग में यूक्रेन की हालात लगातार खराब होती जा रही है। तस्वीरों से साफ है कि यूक्रेन में ऐसे कई शहर हैं जो पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं। खुद यूक्रेन भी इस बात को मान रहा है इसलिए लगातार यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की अपने नागरिकों और दुनिया के दूसरे देशों के लोगों से सेना में शामिल होने की अपील कर रहे हैं।

इतने नुकसान के बावजूद यूक्रेन हार मानने को तैयार नहीं है, वो लगातार रणनीतिक तरीके से रूस के हमले का जवाब दे रहा है, इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए यूक्रेन ने अपनी सेना में कई खूंखार स्नाइपरों को शामिल कर लिया जो इस युद्ध में यूक्रेन का साथ देंगे। ज़ाहिर है ये रूसी सेना के लिए खतरनाक साबित हो सकता है, क्योंकि स्नाइपर का काम होता है सैनिकों को चुन-चुनकर निशाना बनाना, आपको बता दें कि पहले ही रूस इस जंग में अपने कई सैनिकों को खो चुका है।

एक खबर के मुताबिक ये स्नाइपर कनाडा की एलीट फोर्स से आए हैं, ऐसा माना जा रहा है कि इनके पहुंचने से यूक्रेनियन सेना में जोश भर गया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜