नक्सलियों की क्रूरता, मुखबिर बताकर 3 आदिवासियों की जान ली

ADVERTISEMENT

नक्सलियों की क्रूरता, मुखबिर बताकर 3 आदिवासियों की जान ली
social share
google news

chhattisgarh naxalite story : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने इंसानियत की सारी हदें पार कर दी। यहां नक्सलियों ने पहले जन अदालत लगाई और उसके बाद इसमें शामिल हुए 3 आदिवासियों की निर्मम हत्या कर दी। इसमें 2 युवक और 1 युवती की हत्या की गई है। नक्सलियों ने मृतकों पर पुलिस से मुखबिरी करने का आरोप लगाया है।

पूरा मामला जानिए

घटना गंगालूर थाना क्षेत्र के इडिनार में हुई, जहां नक्सलियों ने महिला मांगी और कमलू पूनम और सहित एक पुरुष पर पुलिस से मुखबिरी करने का आरोप लगाया। साथ ही मौत की सजा सुनाते हुए ग्रामीणों की मौजूदगी में उनकी निर्मम हत्या कर दी। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने गंगालूर के लोगों को दी।

ADVERTISEMENT

बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने कहा कि घटना के संबंध में सारी जानकारियां जुटाई जा रही हैं। उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। अभी जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में दहशत का माहौल है। इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए है। नक्सलियों के खिलाफ एक तरफ जहां सख्त एक्शन होना चाहिए ताकि दोबारा ऐसी घटनाएं न हो, दूसरी तरफ सरकार अगर इस दिशा में कुछ नहीं कर पा रही है तो तुरंत केंद्र सरकार को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं रुके।

गढ़चिरौली एनकाउंटर में 50 लाख का इनामी नक्सली मिलिंद तेलतुंबडे मारा गया, 26 नक्सली ढेर

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜