UP Crime: मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी की 6 करोड़ 30 लाख की जमीन कुर्क
UP News: मुख्तार अंसारी की पत्नी की सदर कोतवाली की रजदेपुर और फतेहउल्लाहपुर में मौजूद 6 करोड़ 30 लाख की जमीन पुलिस प्रशासन ने कुर्क कर ली है। एसपी गाज़ीपुर की मौजूदगी में ये कार्यवाई की गई है।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: गाजीपुर में मऊ के पूर्व विधायक (MLA) और यूपी के बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) गैंग (आईएस - 191) की दो जमीनें (Land) पुलिस ने कुर्क (Attached) कर ली हैं। जिनकी कीमत करीब 6 करोड़ 30 लाख रुपए है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के रजदेपुर और फतेहउल्लाहपुर में स्थित दो जमीनों को एसपी के नेतृत्व में जिलाधिकारी के आदेश के बाद गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुर्क कर लिया गया है। एसपी गाज़ीपुर रोहन पी बोत्रे ने मौके पर कुर्की की कार्यवाई के दौरान मौजूद रहे।
एसपी ने बताया की विगत 30-40 दिनों में अवैध रूप से अर्जित की गयी करीब 25 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गयी है। शनिवार को मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी जिनको आईएस 191 गैंग की सदस्य बताया गया है। उनकी दो जमीनों को कुर्क किया गया है जिनकी कीमत 6 करोड़ 30 लाख रुपये है।
ADVERTISEMENT
एसपी गाज़ीपुर रोहन पी बोत्रे ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत ये कार्यवाई की गई है। आफसा अंसारी के नाम से गाजीपुर शहर के मोहल्ला रजदपुर देहाती में गाटा सं0-113 में रकबा 0.394 हेक्टेयर भूमि है। आफसा अंसारी के नाम से गाजीपुर शहर के ग्राम फत्तेउल्लाहपुर में गाटा सं0-1186 रकबा 1.507 हेक्टेयर भूमि है जिसको कुर्क किया गया है।
गौरतलब है कि पुलिस ने मुख्तार की पत्नी और बेटे के ऊपर भी गैंग्सटर लगाया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से मुख्तार के बेटे और पत्नी फरार चल रहे है। पत्नी आफसा अंसारी पर दलितों की जमीन कब्जाने का आरोप लगा है। मुख्तार के बेटे और विधायक अब्बास अंसारी और उनकी मां आफसा अंसारी को पुलिस तलाश रही है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT