MP Crime: मंत्रालय की लेडी ऑफिसर की 5वीं मंजिल से गिर कर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
MP News: भोपाल में मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPIDC) मैनेजर की अपनी बिल्डिंग की पांचवी मंज़िल से गिरने के बाद संदिग्ध मौत हो गई, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ADVERTISEMENT
भोपाल से रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट
Bhopal Crime News: भोपाल में मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPIDC) की मैनेजर की एक अपार्टमेंट की 5वीं मंजिल (Floor) से गिरकर संदिग्ध मौत (Death) हो गई। मृतका मूल रूप से ग्वालियर (Gwalior) की रहने वाली थीं। उनके पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी काम के चलते काफी दिनों से तनाव में थी। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव को ग्वालियर ले गए। पुलिस जांच में जुटी है।
शाहपुरा थाना प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने 'आजतक' से बात करते हुए बताया कि मृतक युवती का नाम रानी शर्मा था जो 27 साल की थीं। रानी मूल रूप से ग्वालियर की रहने वाली थी और भोपाल में नौकरी कर रही थी। मंत्रालय में उनका दफ़्तर था जहां MPIDC में बतौर मैनेजर वह नौकरी कर रही थीं।
ADVERTISEMENT
पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रधान अर्बन लाइफ कॉलोनी में कोई युवती बिल्डिंग से गिर गई है और घरवाले उसे नज़दीकी अस्पताल ले गए हैं। पांचवी मंज़िल से गिरने के बाद से ही युवती बेहोश थी लेकिन सोमवार देर शाम उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर युवती के पिता जो ग्वालियर में बतौर पुलिस एएसआई सेवारत हैं वह भोपाल पहुंचे और बेटी के शव को लेकर ग्वालियर रवाना हो गए।
टीआई महेंद्र मिश्रा ने बताया कि परिजनों के बयान अभी दर्ज नहीं हो पाए हैं क्योंकि घटना के बाद से ही कोई भी परिजन बयान देने की स्थिति में नहीं था। मृतक युवती की रूममेट से शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि युवती रानी पिछले कुछ दिनों से काम को लेकर तनाव में थी। करीब दो हफ्ते पहले ही उसकी मां भी ग्वालियर से भोपाल अपनी बेटी के पास रहने पहुंची थी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT