Haryana Crime: एक गोदाम और चार फुट गहराई में दबी व्यापारी की लाश का राज़!
Haryana News: रेवाड़ी में मेटल व्यापारी की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। व्यापारी की लाश गुमशुदगी के 5 दिन बाद गोदाम में दफ्न मिली है।
ADVERTISEMENT
रेवाड़ी से देशराज चौहान की रिपोर्ट
Rewari Murder Case: पांच दिन पहले लापता हुए अलवर (Alwar) के मेटल व्यापारी (Businessman) की मौत (Death) का राज आखिरकार खुल ही गया। व्यापारी के कत्ल (Murder) का राज खुला तो इलाके के लोग भी हैरान रह गए। दरअसल मंगत अरोड़ा को रेवाड़ी में रहने वाले एक व्यापारी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर मौत के घाट उतार (Murder) दिया था।
आरोपियों ने कत्ल के बाद शव को अपने ही गोदाम में 4 फीट का गड्डा खोदकर गाड़ दिया था। इतना ही नहीं किसी को शक ना हो इसलिए उसके ऊपर सीमेंट का फर्श भी बना दिया था। सोमवार को रेवाड़ी पुलिस ने शव को जमीन से निकाल लिया। साथ ही तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
ADVERTISEMENT
जानकारी के अनुसार अलवर शहर की स्कीम नंबर-2 में रहने वाले 50 साल के मंगत अरोड़ा मेटल का व्यापार करते थे। 10 अगस्त को मंगत अरोड़ा रेवाड़ी में अपने साथी व्यापारी अंकित भालिया से पैसे लेने के लिए निकले थे। परिवार के मुताबिक अरोड़ा को अंकित भालिया से 35 लाख रुपए का लेने थे और इसी सिलसिले में वो रेवाड़ी पहुंचे थे।
परिजनों का कहना है कि जब दूसरे दिन मंगत अरोड़ा वापस नही लौटे तो परिजनों ने उसी दिन अलवर में गुमशुदगी का केस दर्ज कराया। चूंकि ये मामला रेवाड़ी का था लिहाजाअलवर पुलिस ने जीरो एफआईआर काट कर रेवाड़ी पुलिस को भेज दी थी।
ADVERTISEMENT
रेवाड़ी पुलिस ने जांच शुरु की तो सबसे पहला शक अंकित भालिया पर गया और जब अंकित से कड़ी पूछताछ की गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। अंकित ने पुलिस को बताया कि 10 अगस्त को मंगल अरोड़ा को अंकित भालिया पैसे देने की बात कहकर रेवाड़ी के दिल्ली रोड स्थित उत्तम नगर में ले गया।
ADVERTISEMENT
वहां उसे कुर्सी पर बैठा दिया और फिर साजिश के तहत अपने दो साथियों के साथ मिलकर तार से गला दबाकर हत्या कर दी। उसी दिन पूरी प्लानिंग के साथ तीनों आरोपियों ने मंगत के शव को गोदाम में ही गड्डा खोदकर गाड़ दिया।
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया कि आरोपी अंकित भालिया ने अपने दो साथियों मनोज व एक अन्य को 3 लाख रुपए में मंगत अरोड़ा की हत्या करने के लिए तैयार किया था। इसके बाद मंगल अरोड़ा की पूरी प्लानिंग के साथ हत्या कर दी और फिर मोबाइल भी गुम कर दिया। पुलिस ने आरोपी अंकित भालिया को पंजाब के लुधियाना शहर से गिरफ्तार कर लिया।
ADVERTISEMENT