अमेरिका के उस सीरियल किलर की कहानी जिसने 70 हत्याएं कीं, 48 बार मिली उम्रकैद की सजा
अमेरिका के उस सीरियल किलर की कहानी जिसने 70 से ज्यादा हत्याएं कीं, 48 बार मिली थी उम्रकैद की सजा, जानें serial killer gerry murdered 70 sex workers
ADVERTISEMENT
serial killer gary ridgway Story : दुनिया में कई मर्डर मिस्ट्री आपने सुनी होगी लेकिन आज जो कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं वो सुन कर आप दंग रह जाएंगे. एक नौजवान जिसने अपनी पढ़ाई ख़त्म कर सेना में नौकरी शुरू कर दी. जिसने अपनी प्रेमिका से शादी की. लेकिन धीरे-धीरे ये मामूली श़ख़्स कैसे सीरियल किलर बन गया? ये दास्तां आपको हैरान कर देगी.
ये कहानी है अमेरिका के रहने वाले गैरी रिडवे की. गैरी ने 1,2,3.. नहीं बल्कि 70 से ज़्यादा क़त्ल किए. गैरी के दिमाग में क़त्ल का आइडिया कहां से आया? कैसे गैरी सेना से सीधे जेल के रास्ते चल पड़ा? चलिए आपको बताते हैं सेक्स वर्कर के साथ बढ़ती नज़दीकियों ने कैसे गैरी को सीरियल किलर बना दिया.
गैरी रिडवे का जन्म 18 फरवरी 1949 को अमेरिका के लाल्ट लेक सिटी में हुआ. 18 साल की उम्र में स्कूल की पढ़ाई ख़त्म करते ही गैरी ने सेना में नौकरी शुरू कर दी. ग्रैजुएट होते ही उसने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर ली.
ADVERTISEMENT
सेना में नौकरी के दौरान ही गैरी ने सेक्स वर्कर्स के साथ संबंध बनाने शुरू कर दिया. अपनी इस गंदी आदत की वजह से गैरी को कई बार अधिकारियों से फ़टकार भी सुननी पड़ी. इतना कुछ होने के बाद भी गैरी के इस आदत की वजह से उसे सेना से निकाल दिया गया.
सेना की नौकरी गंवाने के बाद गैरी रिडले अपने घर वापस लौट आया और पेंटिंगका काम करने लगा. लेकिन अचनाक ना जाने गैरी के दिमाग पर क्या मर्डर का भूत सवार हो गया. गैरी ने ठान लिया कि उसे मर्डर करना है और उसने अपने शैतान दिमागी आइडिया पर काम करना भी शुरू कर दिया. साल 1982 से 1998 के बीच गैरी ने 50 से ज़्यादा महिलाओं को अपना शिकार बनाया. क़त्ल करने के बाद गैरी इन महिलाओं के शवों को किंग काउंटी के ग्रीन रिवर में फेंक देता था.
ADVERTISEMENT
सालों तक तो उसने अपनी काली करतूतों पर बखूबी पर्दा डाला लेकिन कहते हैं ना कि क़ातिल कितना ही शातिर क्यों ना हो पुलिस के हाथ उस तक पहुंच ही जाते हैं. 1983 में जब एक सेक्स वर्कर मैरी मावर की लाश मिली जिसके बाद पहली बार पुलिस को गैरी पर शक हुआ. दरअसल जिस मैरी के आखिरी बार गैरी के साथ ही देखा गया था. ये बात मैरी के प्रेमी ने पुलिस को बताई. हांलाकि जांच में गैरी ने मैरी को पहचानने तक से इनकार कर दिया. तो इस बार भी गैरी पुलिस से बच निकला, यहां तक की गैरी ने पॉलीग्राफ़ टेस्ट भी पास कर लिया.
ADVERTISEMENT
पुलिस लगातार मामले की जांच कर ही रही थी. वहीं दूसरी तरफ ग्रीन रिवर से लाशों को मिलने का सिलसिला भी जारी था. पुलिस ने 1987 में गैरी रिडवे का डीएनए टेस्ट करने के लिए भेजा क्योंकि ग्रीन रिवर से मिल रही लाशों के क़ातिल को पकड़ने का यही तरीका बचा था. अब डीएनए की रिपोर्ट आने में काफ़ी वक़्त लगता. ऐसे में लाशों की गिनती बढ़ने लगी. तीन सैंपल्स गैरी लाशों के डीएनए से मैच कर गए. इसके बाद क़ातिल अब सबूत के साथ पुलिस के सामने था. इस मामले में सबूत मिलने के बाद गैरी को ग्रीन रिवर किलर कहा गया।
कुछ साल गुज़रने के बाद 2001 में गैरी ने अपना गुनाह कूबुल कर लिया. उसने माना की उसके कई महिलाओं से संबंध थे, जिसमें ज़्यादातर सेक्स वर्कर्स ही थी. पुलिस ने अब गैरी को गिरफ्तार कर लिया. गैरी ने पुलिस को बताया कि उसने करीब 70 से ज़्यादा महिलाओं की हत्या की. गैरी के कबूलनामें के बाद भी पुलिस को सिर्फ़ 49 मामलों के सबूत मिल पाए. कोर्ट ने 48 मामलों में 48 बार उम्रकैद की सज़ा सुनाई और उसे वाशिंगटन जेल भेज दिया.
ADVERTISEMENT