दादी के जवान प्रेमी ने की पोती की हत्या, पानी में डुबा कर ली जान
महिला कथित तौर पर एक यौन कर्मी है और अपनी पोती और 5 साल के पोते को लेकर अपने अपने प्रेमी के साथ होटल गई थी.
ADVERTISEMENT
पोते-पोती को लेकर होटल गई थी महिला
केरल के कोच्चि में एक होटल में उम्रदराज महिला के युवा प्रेमी ने महिला की डेढ़ साल की पोती की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपी जॉन विनय डिक्रूज को गिरफ़्तार कर लिया है. महिला कथित तौर पर सेक्स वर्कर है और अपने पोते-पोती को लेकर अपने प्रेमी के साथ होटल गई थी.
प्रेमी ने की पोती की हत्या
ADVERTISEMENT
आरोपी ने बच्ची को पानी की बाल्टी में डूबा कर उसकी हत्या की थी. पुलिस ने बताया कि उन्हें ये मामले पहले से ही संदिग्ध लग रहा था. आरोपी ने बताया था कि दूध पीने के दौरान अचानक ही बच्ची की सांस रूक गई थी. पुलिस को बच्चे की दादी और उसके प्रेमी पर पहले ही शक हो गया था. इसीलिए पुलिस ने पूछताछ शुरू की. शुरूआती पूछताछ के बाद डिक्रूज़ को जाने की इजाज़त दे दी गई. आरोपी ने कोच्चि के ही पल्लुर्थी में अपने घर पहुंच कर अपना गुनाह कुबूल कर लिया.
पुलिस गिरफ़्त में आरोपी
ADVERTISEMENT
आरोपी की मां ने पल्लुर्थी पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने डिक्रूज़ को गिरफ़्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में ये पता चला कि आरोपी इस बात से खुश नहीं था कि बच्चों के पिता ने उन्हें उनकी दादी के पास छोड़ा हुआ है. पुलिस ने बताया कि बच्ची के पिता का इलाज चल रहा है जबकि बच्ची की मां काम के सिलसिले में 3 महीने से विदेश में थी. इसी वजह से बच्चे दादी के पास रहते थे.
ADVERTISEMENT
बच्ची की तबियत की सूचना पर मां विदेश से लौटी. जिसके बाद उसने बताया कि भारत आने के बाद उन्हे बच्ची की मौत के बारे में पता चला. इसके अलावा उसने ये भी बताया कि उसकी सास कई आपराधिक मामलें में संलिप्त है जिसके बारे में उसे शादी के बाद पता चला.
ADVERTISEMENT