दूसरी बीवी के ज़ुल्म के शिकार हुए थे स्टीफंस हॉकिंग, नर्स ने किया था ये सनसनीखे़ज़ खुलासा

ADVERTISEMENT

दूसरी बीवी के ज़ुल्म के शिकार हुए थे स्टीफंस हॉकिंग, नर्स ने किया था ये सनसनीखे़ज़ खुलासा
social share
google news

ज़ुल्म के शिकार थे स्टीफ़ंस हॉकिंग

CRIME STORY IN HINDI: दुनिया के सबसे मशहूर साइंटिस्ट (Scientist) स्टीफ़ंस हॉकिंग (Stephen Hawking) ने आखिर ये क्यों लिखाा कि ब्रह्मांड (Universe) में झांकना आसान है मगर किसी औरत के दिल में झांकना मुश्किल? वो कौन सी बात थी कि अपनी व्हीलचेयर पर बैठे बैठे ब्रह्मांड के दूसरे छोर तक झांकने में कामयाब रहे स्टीफ़ंस हॉकिंग्स एक औरत के ज़ुल्म से हार गए।

ये क़िस्सा जितना दिलचस्प है उससे भी कहीं ज़्यादा सनसनीख़ेज़ और हैरतअंगेज है। दुनिया में स्टीफ़ंस हॉकिंग के बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे कि उनकी दूसरी बीवी उन पर जुल्म ढाती थी। उनके साथ मारपीट करती थी। इसके बावजूद स्टीफ़ंस हॉकिंग ने अपनी दूसरी बीवी के ख़िलाफ़ कभी कोई शिकायत नहीं दी, उसे कोई सज़ा नहीं दी, बल्कि 2006 में दोनों ने आपसी रज़ामंदी से तलाक़ ले लिया।

ADVERTISEMENT

सुर्ख़ियों में रहा पहला तलाक़

AJAB CRIME KI GHAZAB KAHANI: 1990 के दशक में स्टीफ़ंस हॉकिंग और जेन हॉकिंग के तलाक ने दुनिया में बहुत सुर्खियां बटोरी थी। 21 वीं सदी की दुनिया में स्टीफ़ंस हॉकिंग का शुमार ऐसे इंसानों बल्कि साइंसदानों में किया जाता है जिनके दिमाग की कोई थाह ही नहीं।

ADVERTISEMENT

उन्हीं स्टीफ़ंस हॉकिंग को अपनी पहली पत्नी जेन हॉकिंग पर शक करने की बीमारी थी। लिहाजा 1990 में दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का इरादा किया और तलाक लेकर जेन अपने तीन बच्चों को लेकर दूर चली गई।

ADVERTISEMENT

नर्स और स्टीफ़ंस हॉकिंग की दूसरी शादी

stephen hawking's story: इस तलाक के पांच साल बाद स्टीफ़ंस हॉकिंग ने दूसरी शादी की। ये शादी उन्होंने अपनी देखभाल करने वाली नर्स एलेन मैसॉन के साथ की थी। एलेन मैसॉन की भी ये दूसरी शादी थी। इससे पहले एलेन का विवाह डेविड मैसॉन से हुआ था।

डेविड मैसॉन एक इंजीनियर था जो स्टीफ़ंस हॉकिंग की व्हीलचेयर में स्पीच सिंथेसाइज़र यानी बातचीत करने वाली मशीन की देखभाल करता था। उसी स्पीच सिंथेसाइज़र (speech synthesizer) की बदौलत स्टीफ़ंस हॉकिंग लोगों से बातचीत करते थे।

स्टीफ़ंस हॉकिंग से मारपीट

stephen hawking's second wife: कैम्बिज पुलिस के जांचकर्ताओं की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2003 के बाद स्टीफ़ंस हॉकिंग के बदन में कई बार मारपीट और ज़ोरजबरदस्ती के निशान देखे गए। जांचकर्ताओं को ये बात खुद स्टीफ़ंस हॉकिंग की देख भाल करने वाली एक नर्स ने बताई थी। और उसी नर्स के मुताबिक ये निशान अक्सर उस वक़्त देखे जाते थे जब स्टीफ़ंस हॉकिंग अपनी दूसरी बीवी एलेन मैसॉन के साथ अकेले होते थे।

दुनिया भर में छपी खबरों में इस बात का भी ज़िक्र है कि स्टीफ़ंस हॉकिंग की बीवी एलेन उन्हें अक्सर अपंग कहती थी और उन्हें ज़रूरत से ज़्यादा गर्म पानी से नहलाती थी। इतना ही नहीं एलेन अक्सर उन्हें बिस्तर पर पटक भी दिया करती थी। जांचकर्ताओं को घर के दूसरे नौकरों और नर्स से ये भी पता लगा कि एलेन मैसॉन अक्सर उनके साथ मारपीट करती थीं और उन्हें प्रताड़ित भी करती थीं।

सुर्ख़ियों में रही प्रताड़ना की ख़बरें

investigation against stephen hawking's wife:इस बात का ज़िक़्र जांचकर्ताओं ने अपनी रिपोर्ट में किया है। साथ ही रिपोर्ट ये भी स्पष्ट तौर पर लिखा कि एलेन मैसॉन के ख़िलाफ़ पुख़्ता सबूत न होने और स्टीफ़ंस हॉकिंग की तरफ से कोई शिकायत न किए जाने की वजह से एलेन मैसॉन के ख़िलाफ़ कोई केस नहीं बनता।

ये बात सच है कि अपने साथ होने वाली मार पिटाई या प्रताड़ना को लेकर स्टीफ़ंस हॉकिंग ने कभी किसी से कुछ नहीं कहा, मगर उनके घर के नौकरों और नर्सों के हवाले से दुनिया भर की मीडिया में उनके साथ होने वाली ज्यादती की खबरें छपती रहीं।

शरीर से कमज़ोर मगर एक तेज़ दिमाग वैज्ञानिक की जिंदगी पर आधारित एक फ़िल्म 2014 में रिलीज हुई थी। नाम था ‘द थ्योरी ऑफ़ एवरीथिंग’ (THE THEORY OF EVERYTHING)। इस फिल्म में उनकी जीवन के कुछ ऐसे ही अनकहे पहलुओं को दिखाया गया है।

स्टीफ़ंस हॉकिंग ने औरतों को रहस्य बताया

stephen hawking's story in Hindi:औरतों के बारे में स्टीफ़ंस हॉकिंग ने अपनी राय पहली बार एक इंटरव्यू के दौरान ज़ाहिर की, जब एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि महिलाएं एक संपूर्ण रहस्य हैं, जिनके दिल की गहराई को नापना शायद इंसान के बस में नहीं।

ये बात उस इंसान ने कही थी जिसने ब्रह्मांड में पार जाकर झांकने की कामयाब कोशिश की और दुनिया के अब तक के सबसे महान वैज्ञानिक माने गए अलबर्ट आइंसटीन के सिद्धांत को चुनौती देने की हिम्मत की।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜