पानी निकालने के लिए की थी बोरिंग, निकलने लगी आग!

ADVERTISEMENT

पानी निकालने के लिए की थी बोरिंग, निकलने लगी आग!
social share
google news

पानी तो नहीं निकला लेकिन अचानक पानी की जगह आग की लपटें उठने लगी, जिससे बोर मशीनें भी जलकर खाक हो गईं। हालांकि की किसी तरह से आग पर काबू पा लिया गया लेकिन गैस का निकलना जारी रहा जिससे ग्रामीण चिंता में हैं ।

एक बार आग बुझने के बाद बोर में दोबारा आग लग गई है। इसकी जांच करने के लिए गैस क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी ONGC की टीम जांच करने के लिए यहां पहुंची है।

ONGC की टीम जांच कर रही है कि आखिर जो गैस धरती से निकल रही है वो कौन सी गैस है। उसका स्त्रोत कितना बड़ा है और क्या उस गैस का व्यापारिक उत्पादन किया जा सकता है या नहीं। जिला प्रशासन की तरफ से भी अपने अधिकारियों को निगरानी के लिए तैनात किया गया है।

ADVERTISEMENT

पन्ना से 40 किलोमीटर दूर गुन्नौर के पास करीब दस दिन पहले स्कूल में पानी की व्यवस्था को बहाल करने के लिए बोरिंग की जा रही थी लेकिन बोरिंग से ज्वलनशील गैस निकलने के चलते बोरिंग मशीन में आग लग गई । ग्रामीणों ने प्रशासन के साथ मिलकर जैसे-तैसे इस आग पर काबू पाया।

आग बुझने के बाद ओएनजीसी का जांच दल भी आया ओर टीम ने बोरिंग से गैस का सेम्पल भी लिया। गैस की दुर्गंध कम करने और क्षमता का पता लगाने के लिए दुबारा से बोरिंग में आग लगवा दी गई जो लगातार करीब 5 दिन से जल रही है।

ADVERTISEMENT

वहीं घटना के बाद से गांववाले परेशान हैं उनके मुताबिक इस बोरिंग से निकलती गैस और आग के धुएं से प्रदूषण फैल रहा है जिससे गांव में बीमारी फैलने का डर है।

ADVERTISEMENT

घटना के बाद से बच्चों का स्कूल भी दूसरे गांव में लग रहा है जिसके चलते बच्चे भी दूसरे गांव भी पढ़ने नही पहुंच पा रहे। वही इस आग से निकलने वाले धुंए से बीमारी फैल सकती है। लोगों को सिरदर्द, बेचैनी ,घबराहट और उल्टी जैसी शिकायतें हो रही हैं। हालांकि स्वास्थ विभाग ने अभी तक इसको गंभीरता से नहीं लिया है।

अब जांच के बाद पता चलेगा कि ये किस तरह की गैस है जो धरती से निकल रही है। क्या इसका व्यापारिक उत्पादन हो सकता है या नहीं । हालांकि इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में डर और कौतहूल दोनों ही है। डर इस बात का कि कहीं इस गैस की वजह से उन्हें अपना घर ना छोड़ना पड़े और कौतहूल ये कि क्या धरती से निकलने वाली गैस उनकी किस्मत का ताला खोल सकती है या नहीं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜