गुटखा खाकर थूक रहा था, निकल गई जान!

ADVERTISEMENT

गुटखा खाकर थूक रहा था, निकल गई जान!
social share
google news

मध्य प्रदेश के बैतूल में एक आदमी को गुटका थूकना महंगा पड़ गया और उसे अपनी जान गवानी पड़ी । घर की चारदीवारी पर लगी ग्रिल के ऊपर से गुटका थूक रहा था कि पैर फिसलने से उसका गला दो ग्रिल के बीच में फंस गया युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।

पुलिस इस घटना की जांच कर रही है पुलिस के मुताबिक युवक अपने दोस्तों के साथ पार्टी करके आया था और नशे की हालत में था ।

बैतूल के गौठाना इलाके में शुक्रवार की देर रात को एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (MR ) घर के सामने बाइक खड़ी करने के बाद गुटका थूकने के लिए आया तो शराब के नशे में बाउंड्रीवाल पर लगी लोहे की ग्रिल पर गिर गया।

ADVERTISEMENT

ग्रिल के बीच में गर्दन फंसने और गले में चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक MR शराब के नशे था। पुलिस ने शनिवार को पीएम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है । कोतवाली थाना क्षेत्र के गौठाना निवासी योगेश डोंगरे एल्केम कंपनी में एमआर था।

वो रात को अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था। रात 12 बजे के लगभग वह अकेला बाइक से घर लौटा । उसने घर के सामने बाइक पार्क की और थूकने के लिए आया नशे के कारण वह असंतुलित होकर दीवार में लगी लोहे की ग्रिल पर फंस गया। लोहे की ग्रिल पर गिरने के कारण उसके गले में अदंरूनी चोट लगी जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।

ADVERTISEMENT

काफी देर तक घर पर नहीं लौटने के कारण पत्नी ने उसके मोबाइल पर फोन किया तो मोबाइल की घंटी घर के सामने बजने लगी। इसके बाद परिजनों ने घर के बाहर आकर देखा तो योगेश की गर्दन लोहे की ग्रिल में फंसी थी। इसके बाद परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ADVERTISEMENT

कोविड से बचने के लिए मुंबई से कच्छ आया, मक्खी के काटने से हुई मौत!आंध्र प्रदेश में हैरान करने वाला हादसा आरती के दौरान पहाड़ की चोटी से नीचे गिरकर पुजारी की मौतघर में शराब रखना जानलेवा साबित हो सकता है,तामिलनाडू का ये हादसा किसी भी परिवार के साथ हो सकता है!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜