एयरस्ट्राइक में आम लोगों की भी मौत हुई : अमेरिका 'इसके लिए हमें दुख है'
अमेरिका के पेंटागन (Pentagon) नें एयरस्ट्राइक में आम लोगों की भी जान जाने की बात स्वीकारी, करीब नौ आम लोगों की जान जाने की ख़बर, For more crime news in Hindi and crime stories visit Crimetak.in
ADVERTISEMENT
अफगानिस्तान (Afghanistan) के काबुल में रविवार को अमेरिका द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के दौरान मासूम लोगों की मौत पर अमेरिका ने दुख जताया है। काबुल एयरपोर्ट पर किए गए हमले के आरोपियों को निशाना बनाने के लिए की गई इस एयरस्ट्राइक में कई बच्चों समेत आम नागरिकों की मौत हुई है। अब अमेरिका के पेंटागन (Pentagon) ने इस बात को स्वीकारा है कि उनकी एयरस्ट्राइक में आम लोगों की भी जान गई है। अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता द्वारा जानकारी दी गई कि हमें मालूम है कि हमारी स्ट्राइक में आम लोगों की भी जान गई है। हम अभी भी स्ट्राइक के रिजल्ट को जज कर रहे हैं, हमारा मकसद ISIS-K के आतंकियों को मारना था, जिसमें हम सफल हुए हैं। अमेरिकी सेट्रंल कमांड की ओर से कहा गया है कि अगर स्ट्राइक में किसी निर्दोष की जान गई है, तो हमें उसके लिए काफी दुख है।
रविवार को अमेरिका सेना द्वारा काबुल एयरपोर्ट के पास एयरस्ट्राइक की गई थी। इस एयरस्ट्राइक में एक वाहन को निशाना बनाया गया था। ये वाहन विस्फोटकों से भरा हुआ था, जिसका मकसद काबुल एयरपोर्ट पर तबाही मचाना था। अमेरिकी सेना ने एयरस्ट्राइक कर इसी वाहन को निशाना बनाया, जिससे हुए धमाके में आसपास मौजूद कई लोगों की जान गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब नौ आम लोगों की इस स्ट्राइक में जान चली गई है जिसमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं। CNN के मुताबिक, करीब पांच बच्चे ऐसे हैं जिनकी उम्र 10 साल से कम है उनकी इस स्ट्राइक में जान गई है।
ADVERTISEMENT