ट्रम्प ने कहा, हंटर के साथ बाइडन लेते हैं कोकीन, वाइट हाउस के स्टाफ पर इसलिए हो रहा शक
Cocaine found at White House: डॉनल्ड ट्रम्प ने सवाल उछाला है कि वाइट हाउस में पिछले हफ्ते जो कोकीन मिली थी उसका इस्तेमाल जो बाइडन और उनेक बेटे हंटर ने किया होगा।
ADVERTISEMENT
Cocaine found at White House: वाइट हाउस में दो रोज पहले जो कोकीन मिली थी अब उसको लेकर अमेरिका में अलग तरह का बवाल शुरू हो गया है। कोकीन तो फर्श पर पड़ी थी, लेकिन उसका हल्ला अब अमेरिका के अर्श को छू रहा है। अदना हो या आला, हर कोई इस कोकीन को लेकर अपने अपने स्तर और अपने अपने तौर तरीके से बात कर रहा है। आखिर वाइट हाउस कोई मामूली बिल्डिंग तो है नहीं, और कोकीन एक गैर कानूनी चीज, ऐसे में इस गैर मामूली चीज का बेहद खास जगह पर पहुँच जाना ही अपने आप में कई सवाल खड़े कर देता है। लिहाजा वाइट हाउस की सुरक्षा के साथ साथ वहां काम करने वाले तमाम स्टाफ को भी शक भरी नज़रों से देखा जा रहा है।
कोकीन की खबर के सारे अमेरिका में चटकारे
जाहिर है मामला वाइट हाउस से जुड़ा हुआ है और ये जगह दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क की सबसे ताकतवर सियासत का ठौर भी है, ऐसे में इस बेहद गैरमामूली बात को लेकर सियासत का गर्म होना भी लाजमी है। तभी तो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने भी इस आग में अपने हक की सियासी रोटी सेंकने का मौका नहीं छोड़ा और दन्न से एक सवाल ऐसा दागा जिसको लेकर पूरे अमेरिका में चटकारे लिए जा रहे हैं।
ट्रम्प ने उछाला सवाल
डॉनल्ड ट्रम्प ने सवाल उछाला है कि वाइट हाउस में पिछले हफ्ते जो कोकीन मिली थी उसका इस्तेमाल जो बाइडन और उनेक बेटे हंटर ने किया होगा। ट्रम्प ने तंज कसते हुए कहा कि फेक न्यूज मीडिया इस मामले को पूरी तरह से दबा देगा।
ADVERTISEMENT
जांच में पाउडर निकला कोकीन
ट्रम्प की बातों से हटकर तथ्य ये सामने आ चुका है कि रविवार की रात सीक्रेट सर्विस की जांच के दौरान वाइट हाउस की लाइब्रेरी के पास सफेद पाउडर का एक पैकेट पड़ा मिला था। जिसकी लैब में जांच के बाद ये पता चला कि वो पाउडर कोकीन था। लेकिन सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने जिस वक्त उस पैकेट की बरामदगी की थी उस वक्त राष्ट्रपति जो बाइडन और उनका परिवार कैंप डेविड में छुट्टियां मना रहे थे।
ट्रम्प ने उछाला बाइडन और हंटर का नाम
साल 2024 में एक बार फिर प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट बनने की फिराक में लगे डॉनल्ड ट्रम्प ने वाइट हाउस में मिली कोकीन पर अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया के जरिए जमाने के सामने दी। उनका कहना है कि क्या ये बात गले से उतर सकती है कि कोकीन जैसा ड्रग वाइट हाउस की वेस्ट विंग में मिल सकता है। वेस्ट विंग और बाइडन का ओवल ऑफिस आस पास ही हैं। जाहिर है वहां राष्ट्रपति बाइडन के अलावा उनका बेटा हंटर ही आता जाता है।
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया पर हंटर की खिंचाई
इसी बीच इस बात को लेकर बहस जरूर तेज हो गई है कि आखिर इतवार वाले रोज जो कोकीन वाइट हाउस में मिली उसके लिए आखिर शक की सुई बाइडन के बेटे हंटर बाइडन की तरफ ही क्यों उठ रही है। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने कमेंट्स में लिखा कि हंटर बाइडन ने ही इस कोकीन का इस्तेमाल किया होगा और वही इस कोकीन को वहां तक ले कर गए होंगे।
ADVERTISEMENT
हंटर के मेमोयर का हवाला
सोशल मीडिया पर कमेंट्स करने वाले लोग हंटर बाइडन के मेमोयर का हवाला दे रहे हैं जिसमें हंटर ने इस बात को कबूल किया था कि वो कोकीन का इस्तेमाल करते रहे हैं। यहां तक कि हंटर ने ‘ब्यूटीफुल थिंग्स’ में इस बात का भी खुलासा कर चुके हैं कि साल 2015 में छोटे भाई बीयू की मौत के बाद उन्हें कोकीन की लत लग गई थी। लेकिन उन्होंने ये भी कहा है कि बाद में उन्होंने इस लत को छुड़ाने के लिए एक साल तक इलाज भी करवाया। अमेरिका के मीडिया में हंटर के कई ऐसे फोटोज, कई ऐसे टेक्स्ट मैसेज और दूसरे सबूत मौजूद हैं जिनसे इस बात का पता चल जाता है कि हंटर पहले कोकीन लेते रहे हैं।
हंटर के लेपटॉप की जांच
हालांकि वाइट हाउस में कोकीन मिलने के बाद सीक्रेट सर्विस और इंटेलिजेंस एजेंसियां हंटर के एक लेपटॉप की जांच कर चुकी हैं। इसी बीच एक बार फिर हंटर का साल 2018 का एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें हंटर कार ड्राइव करते नज़र आ रहे हैं और उनके हाथ में सिगरेट है। दावा किया जा रहा है कि उस सिगरेट में कोकीन भरी हुई थी।
ड्रग्स का मामला बना सियासी मुद्दा
वैसे पिछले महीने ही उन्हें जस्टिस डिपार्टमेंट के सामने पेश होना पड़ा था। उन पर कथित तौर पर एक गन खरीदने के साथ साथ ड्रग्स खरीदने का आरोप था। ऐसे में अगर उन पर केस चलता है और उन्हें इस मामले में कसूरवार ठहराया जाता है तो हंटर को दो साल का प्रोबेशन पीरियड काटना होगा। साथ ही साथ वो सारी उम्र गन नहीं रखसकेंगें। इसी बीच एक और खबर ने सामने आकर अमेरिका के लोगों को चौंकाया है। बल्कि अमेरिकी मीडिया उस बात को बढ़ा चढ़ाकर भी आगे बढ़ा रहा है कि इस ड्रग्स मामले को रिपब्लिकन पार्टी ने अपने लिए एक सियासी मुद्दा तो बना ही लिया है।
वाइट हाउस स्टाफ की होगी जांच
इसी बीच मीडिया की ब्रीफिंग के दौरान जब वाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी से सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कर दिया है कि बहुत मुमकिन है कि कुछ ही दिनों के भीतर वाइट हाउस के पूरे स्टाफ का ड्रग्स टेस्ट करवाया जाए।
विजिटर्स एरिया से मिला बैग
इसी बीच CBS की न्यूज के मुताबिक वाइट हाउस की वेस्ट विंग में कोकीन का जो पैकेट मिला वो एक बैग में छिपाकर रखा गया था और स्टाफ को एक बड़ा बैग में मिला था जिसे अंदर एक छोटे बैग में जिप के भीतर सफेद पाउडर मिला था। असल में ये बैग उस जगह से बरामद हुआ था जहां आमतौर पर विजिटर्स के मोबाइल फोन वगैराह जमा कराए जाते हैं। लिहाजा ये भी मुमकिन हो सकता है कि ड्रग्स का ये पैकेट किसी विजिटर्स का हो और वो अपना बैग वहां से कलेक्ट करना भूल गया हो।
ADVERTISEMENT