कैराना के सयाने बच्चों की ऐसी कलाकारी जिसे देखते ही गाड़ी में खुद ब खुद लग गया ब्रेक
up election 22, latest election crime news, latest story of kairana, कैराना के शैतान बच्चे, कैराना के सयाने बच्चे, चुनावी रंगबाज़, latest election news, read more crime news in crime tak
ADVERTISEMENT
कैराना से फ़र्रूख़ हैदर, चिराग गोठी, प्रिवेश पांडे, विनोद शिकारपुरी के साथ गोपाल शुक्ल की रिपोर्ट
UP ELECTION 2022:'हमको है तुमसे प्यार मियां जागते रहो, कल रात इस शहर में कई लोग लुट गए' शहर की आबोहवा का पता देता ये शेर कैराना की गलियों में घूमने वाले एक सयाने बच्चे के मुंह से जब सुना तो समझ में आ गया कि यहां के बच्चों को बच्चा समझना बचपना ही होगा, बस फिर क्या था बच्चों के झुंड के आगे गाड़ी रुक गई।
देखन में छोटन लगे पर घाव करे गंभीर। कैराना के उन बच्चों पर ये कहावत एक दम सटीक बैठती है, जिन्हें देखकर क्राइमतक की गाड़ी में भी ब्रेक लग गया। कैराना में छोटे छोटे बच्चों का झुंड क्राइमतक की गाड़ी और कैमरा देखकर एक चौराहे पर इकट्ठा हो गया।
ADVERTISEMENT
सर्दी भी जबर थी लेकिन बच्चे उससे भी ज़्यादा जबर, मजाल है कि एक भी बच्चा कांप रहा हो। बल्कि उनकी बेलाग हंसी और उधम देखकर तो शायद सर्दी को भी पसीना आ जाए। बच्चे गलियों में उधम मचाते घूम रहे थे। क्राइमतक की गाड़ी ने जैसे ही वहां ब्रेक लगाया तो मजमा लगते देर नहीं लगी।
सयाने बच्चों का सयानापन
ADVERTISEMENT
LATEST ELECTION NEWS:कुछ बच्चे तो वाकई बच्चे थे लेकिन कुछ सयाने होने लगे थे, चेहरे पर दाढ़ी मूंछ ने भी जगह बना ही ली थी, लेकिन उस चौराहे पर अच्छा खासा हंगामा और हुड़दंग मच रहा था।
ADVERTISEMENT
बच्चों को देखकर ये ग़लत फ़हमी होना लाजमी था कि ये तो बच्चे हैं क्या जानते होंगे, मगर ये सारे छोटे नवाब बड़ों बड़ों के कान कुतरने के लिए काफी थे।
शेर ओ शायरी में निकले उस्ताद
ELECTION NEWS IN HINDI:अब ये बच्चे पढ़ने लिखने में कैसे थे, ये तो उनसे किसी ने नहीं पूछा अलबत्ता जब बात करनी चाही तो बच्चों की इस भीड़ से एक जवान होता बच्चा सामने आ गया, जो शायद इन सबमें सबसे ज़्यादा सयाना था। और जब उसने अपना मुंह खोला तो हमारी आंखें फैल गईं और मुंह खुले के खुले रह गए।
उसने कैराना और वहां के लोगों का हाल एक शेर में कह डाला
‘हक़ीक़त लिख रहा हूं नहीं है कोई अफ़साना
सदा इल्म-ओ-हुनर का घर रहा है मेरा कैराना
चंद लोगों ने बदनाम किया है मेरा कैराना’
सयानेपन के कंधे पर सवार बचपन
KAIRANA STORY:उस लड़के की शायरी को सुनकर क्राइमटीम के लोगों ने तो मन ही मन तारीफ़ की, लेकिन उधम मचाते लड़कों के झुंड ने दाद देते देते उस लड़के को कंधों पर ही उठा लिया।
अब तो वो लड़का कैमरे के सामने हीरो बन चुका था और सब तमाशबीन। और देखते ही देखते फ़रमाइशी शेर-ओ- शायरी का सिलसिला ही शुरू हो गया।
कौन कहता है देश को गद्दारों ने लूटा है
देश को देश के ही पहरेदारों ने लूटा है
कैराना के हुनरमंद शरारती बच्चे
KAIRANA STORY IN HINDI उस लड़के के इस शेर ने ये तो जता ही दिया कि जिसे मामूली समझना भूल होगी क्योंकि उसमें तो मंच लूटने का हुनर है।
पश्चिम उत्तर प्रदेश में एक कहावत कही जाती है खासतौर पर गन्ना बेल्ट में, टेढ़ा गन्ना ज़्यादा रस देता है। अब ये कहावत यहां के लोग जिस भी वजह से कहते हों लेकिन कैराना में ये ज़रूर समझ में आया कि यहां लोग दिखते तो मासूम हैं, लेकिन उतने सीधे हैं नहीं।
ADVERTISEMENT