China plane crash : चीन विमान हादसे में सभी 132 लोगों की मौत, 30 हजार फीट से गिरा था प्लेन
चीन विमान हादसे में सभी 132 लोगों की मौत, 30 हजार फीट से ऐसे गिरा था प्लेन China plane crash: All 132 people died in China plane crash, plane fell from 30000 feet
ADVERTISEMENT
China plane crash News Update : चीन में हुए विमान हादसे में सभी 132 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. इस विमान में कुल 123 यात्री और 9 क्रू मेंबर्स थे. ये विमान करीब 30 हजार फीट की ऊंचाई से सीधे नीचे पहाड़ियों पर गिरा.
जिसके बाद प्लेन में भयंकर आग लग गई. इस हादसे में सभी की मौत की बात का दावा कर दिया गया है. बता दें कि 21 मार्च की दोपहर चाइना ईस्टर्न पैसेंजर एयरलाइंस का ये विमान क्रैश हो गया था. ये हादसा तब हुआ जब विमान ने उड़ान भरने के 43 मिनट बाद ही संपर्क खो दिया था.
Terrible news... #planecrash in China...#China Eastern #airlines 737 carrying 133 people #crashed in Southern China. MU5735 was enroute from #Kunming to #Guanghzou, China when it disappeared from the radar. Rescue ops are underway. pic.twitter.com/MaOa6X4Y4N
— Gurmeet Singh, IIS (@Gurmeet_Singh33) March 21, 2022
चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लाइट MU 5735 ने 21 मार्च की दोपहर सवा 1 बजे कुनमिंग चांगशुई एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. इस फ्लाइट को दो घंटे में गुआंगझोऊ पहुंचना था. रिपोर्ट के अनुसार, ये विमान 563 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 30 हजार फीट की ऊंचाई से सीधे नीचे गिरते हुए पहाड़ों से टकराया था.
ADVERTISEMENT
इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि उड़ान भरने के 43 मिनट बाद ही प्लेन का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया. संपर्क टूटने के करीब 28 मिनट तक प्लेन भटकता रहा और फिर पहाड़ियों में क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि ये विमान बोइंग 737 है जो करीब 6 साल से एयरलाइंस में ऑपरेट हो रहा था.
चाइना ईस्टर्न ने परिजनों के लिए जारी किया नंबर
इस हादसे को लेकर चाइना ईस्टर्न ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. कोई भी इस बारे में जानकारी लेने के लिए +864008495530 पर कॉल कर सकता है. चाइना ईस्टर्न ने हादसे के बाद लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT