चीन की खतरनाक साजिश : अरुणाचल प्रदेश के 17 साल के एक लड़के का सनसनीखेज अपहरण

ADVERTISEMENT

चीन की खतरनाक साजिश : अरुणाचल प्रदेश के 17 साल के एक लड़के का सनसनीखेज अपहरण
social share
google news

China Abducted Arunachal boy News : हाल ही में भारत के गलवान घाटी में इंडिया और चीन (China) के बीच हुई झड़प में हुए नुकसान को शायद ही कोई भूला होगा कि चीन ने फिर एक बार ऐसी घिनौनी हरकत कर दी कि जिसे सुनकर, हर भारतीय का खून खौल उठेगा.

चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के लोगों ने, भारत के पूर्वी छोर में स्थित अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से 17 साल के एक लड़के का जबरन अपहरण (Abduction) कर लिया और फिर अपने साथ ले गए. इतना ही नहीं, चीन ने ये वाकया इस तरह से अंजाम दिया कि इसकी भनक तक किसी को होने नहीं दी.

इस मामले की जानकारी तब सामने आई जब अगुवा हुए लड़के का दोस्त जैसे-तैसे खुद को चीन के PLA से बचाते हुए भागने में सफल हो जाता है और सही सलामत आकर भारतीय इलाके में मौजूद अधिकारियों को सूचित करता है कि उसका दोस्त चाइना के कब्जे में है जिसे फौरन मदद की जरुरत है. जिसके बाद इस ख़बर को गंभीरता से लिया गया और मामले को उच्चस्तरीय लोगों तक भी पहुंचाया जाने लगा.

ADVERTISEMENT

Miram Taron News : इस घटना की जानकारी खुद सांसद तपीर गाओ ने ट्वीट कर दिया. इसके साथ ही सांसद ने मंत्री और नेताओं से इस मामले को सुलझाने की अपील की है . वहीं, भारत सरकार की सभी एजेंसियों से अनुरोध किया कि अगुवा हुए लड़के मिराम तारोन की जल्द रिहाई के लिए कदम बढ़ाएं.

दरअसल,चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में भारत के अंतर्गत आनेवाले इलाके से एक 17 साल के लड़के का अपहरण कर लिया .इतना ही नहीं बल्कि सांसद गाओ के मुताबिक, जिले के जिदो गांव के रहनेवाले मिराम तारोन का 18 जनवरी को लुंगटा जोर इलाके से चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के लोगों ने अपहरण किया था. और ये इलाका ठीक वहीं है, जहां चाइना ने 2018 में 3 से 4 किलोमीटर सड़क बनाई थी.

ADVERTISEMENT

सांसद तपीर गाओ (MP Tapir gao) ने कहा कि उन्होंने इस घटना के बारे में गृह राज्य मंत्री एन प्रमाणिक को भी सूचित किया और तमाम सरकारी एजेंसियों से मिराम की जल्द रिहाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.

ADVERTISEMENT

दिसंबर में ही , चीन ने अरुणाचल प्रदेश में 15 जगहों के लिए अपने मानकीकृत नामों की घोषणा की थी, जिसे चीन ने "दक्षिण तिब्बत" के रूप में दावा किया था.साथ ही चाइना , लगभग 90,000 वर्ग किलोमीटर अरुणाचल प्रदेश के हिस्से को अपने क्षेत्र के रूप में दावा करता है और इसे "ज़ंगनान" भी कहता है.

बहरहाल ,ऐसी घटना पहली बार नहीं हुई है कि जब चाइना की PLA ने ऐसी शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया हो . वहीं, इसके पहले सितंबर 2020 में भी PLA ने अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले से 5 युवकों को अगुवा किया था और फिर एक हफ्ते के बाद उन्हें रिहा कर दिया था.

NOTE : ये स्टोरी क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रहीं अश्विनी सिंह ने लिखी है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜