भाई के जन्मदिन पर मौत का मातम : टैंकर की चपेट में आने से इस न्यूज़ एंकर की ऐसे हुई मौत
भाई के जन्मदिन पर बहन की मौत का मातम, न्यूज एंकर महिमा शर्मा (Mahima Sharma) की मौत, Do read more crime news (क्राइम न्यूज़ इन हिंदी), cyber crime news (साइबर क्राइम), वायरल वीडियो on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
Crime News in Hindi : भाई के जन्मदिन पर बहन की मौत का मातम. ये घटना है छत्तीसगढ़ के रायपुर की. यहां सड़क हादसे में एक लड़की की मौत हो गई. मृत लड़की के पास से मिले आई कार्ड के आधार पर उसकी पहचान न्यूज़ एंकर 19 वर्षीय महिमा शर्मा (Mahima Sharma News Anchor) के रूप में हुई. वो एक ऑनलाइन डिजिटल न्यूज़ पोर्टल में एंकरिंग करती थी.
मूलरूप से MP के कटनी की रहने वाली थी
News Anchor Mahima Sharma Death : बताया जा रहा है कि दुर्ग में रहने वाले इनके बड़े भाई का जन्मदिन था. इसलिए उसी खुशी में ऑफिस से जल्दी निकली और स्कूटी से बर्थडे पार्टी में जा रही थी.
ADVERTISEMENT
उसी दौरान सड़क पर गिरे पानी की वजह से स्कूटी का पहिया स्लिप हुआ और वो अनियंत्रित होकर गिर गई. उसी दौरान वहां से गुजर रहे टैंकर ने अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में महिमा का सिर बुरी तरह से कुचल गया. जिससे उनकी मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक, महिमा शर्मा (Mahima Sharma) मूलरूप से मध्य प्रदेश के कटनी (MP Katani) की रहने वाली थी. पिछले साल ही पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की थी. इसके बाद कुछ समय तक एक कॉल सेंटर में जॉब करती थी. कुछ महीने पहले ही रायपुर के एक डिजिटल न्यूज़ मीडिया में एंकरिंग की नौकरी लगी थी.
ADVERTISEMENT
शाम 6 बजे हुआ था हादसा
ADVERTISEMENT
पुलिस ने बताया कि महिमा शर्मा के भैया व भाभी दुर्ग में रहते हैं. उनके भाई सीमेंट फैक्ट्री में काम करते हैं. वहीं, महिमा रायपुर के शताब्दी नगर में रहती थी. 12 जनवरी बुधवार को उसके भाई का जन्मदिन था. इसलिए ऑफिस से जल्दी निकलकर स्कूटी से ही दुर्ग जा रही थी.
शाम करीब 6 बजे ये हादसा उस समय हुआ जब पावर हाउस रेलवे स्टेशन के करीब पहुंची थी. दरअसल, सड़क में पानी डाले जाने की वजह से महिमा की स्कूटी का पहिया स्लिप कर गया था तभी टैंकर ने कुचल दिया.
कोरोना में लोगों की काफी मदद की थी
रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि कोविड-19 के दौरान महिमा ने काफी लोगों की मदद की थी. लोगों की मदद करने के लिए उन्होंने कई लोगों से भी संपर्क किया था. वो काफी मिलनसार थी और मदद करने के लिए हमेशा आगे रहती थी.
Miss Kerala Death Mystery: इन तीन सवालों में छुपा है केरल की दो फेमस मॉडल की मौत का राज़पाकिस्तान की खूबसूरत विधायक का अश्लील VIDEO हुआ VIRAL, सामने आई तस्वीरेंADVERTISEMENT