बेलन से गला दबाकर बीवी सीता ने टीचर पति का किया मर्डर, वजह हैरान कर देगी
Chhattisgarh news : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद इलाके में बेलन से मर्डर. बीवी ने पति का बेलन से गला दबा की हत्या. वजह जानिए
ADVERTISEMENT
Belan Viral Murder News : छत्तीसगढ़ के रायपुर में नाराज बीवी (Wife Killed Husband) ने बेलन से ही गला दबाकर अपने पति की हत्या कर दी. महिला के पति टीचर थे. पति और पत्नी के बीच लड़ाई की वजह थी टीचर में शराब की लत होना. शराब पीकर अक्सर टीचर पति अपनी बीवी की पिटाई करता था. जिससे परेशान होकर और रोज रोज की लड़ाई से छुटकारा पाने के लिए बीवी ने उसी बेलन से मौत के घाट उतार दिया जिससे वो रोजाना पति के लिए रोटी बनाया करती थी. आरोपी पत्नी का नाम सीता है. सीता पर ही हत्या का आरोप है. पुलिस ने सीता को गिरफ्तार कर लिया है.
शराब के नशे में पति करता था मारपीट
मर्डर की ये अजीब घटना रायपुर के गरियाबंद इलाके के देवभोग राजापारा मुहल्ले की है. घटना के बारे में जानकारी मिली है कि 47 साल का पति सनत सोनवानी को शराब पीने की लत थी. इससे उसकी पत्नी सीता सोनवानी काफी परेशान रहती थी. कहते हैं कि पति सनत आए दिन पत्नी से मारपीट करता था. पति की इन्हीं आदतों से परेशान होकर पत्नी सीता ने अपने बच्चों को दादा-दादी के घर भेज दिया था.
ADVERTISEMENT
3 अप्रैल को फिर से टीचर स्कूल गया और उसी के आसपास खूब शराब पी ली थी. जिसके बाद वहीं पर सो गया था. देर रात में उसकी पत्नी ने पड़ोसियों की मदद से उसे उठाकर घर ले आई थी. देर रात में जब पति को होश आया तो फिर से पत्नी से मारपीट करने लगा. इससे परेशान होकर पत्नी ने बेलन से ही गला दबाकर उसका मर्डर कर दिया. अब इस मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ADVERTISEMENT