जानलेवा दीवानगी : शादी के सवाल पर प्रेमिका ने कहा तेरी औकात क्या? प्रेमी ने सिर पटककर मार डाला
Chhattisgarh Korba crime news: शादी के सवाल पर प्रेमिका ने कहा तेरी औकात क्या, फिर प्रेमी ने लड़की का सिर पटककर की हत्या Read more latest crime news on crime tak website
ADVERTISEMENT
Chhattisgarh Crime News : चार साल पुरानी प्रेम कहानी का बेहद ही दुखद अंत हुआ. ऐसा अंत जिसमें प्रेमी ने प्रेमिका की एक बात से गुस्सा होकर उसकी सिर इतनी बार जमीन पर पटका की उसकी मौत हो गई. दरअसल, लड़का अब लड़की से शादी करना चाहता था. लेकिन लड़के की कुछ गलत हरकतों की वजह से लड़की अब उससे शादी करने से मना कर रही थी.
इसी बात को लेकर लड़के ने जब कई बार दबाव बनाया तब गुस्से में लड़की ने प्रेमी से कह दिया कि, तेरी क्या औकात है जो तुझसे मैं शादी करूं. बस इसी बात से लड़का इतना नाराज हुआ कि उसने चार साल पुरानी प्रेम कहानी का जरा सा भी मोह नहीं किया.
बताया जा रहा है कि जहां पर ये घटना हुई वहां लड़की का चारों तरफ खून फैल गया. हत्या की इस सनसनीखेज घटना को अंजाम देकर आरोपी प्रेमी पास के जंगल में चला गया. पुलिस ने आरोपी को जंगल से ही उसे गिरफ्तार कर लिया.
ADVERTISEMENT
कोरबा की घटना
Chhattisgarh Korba Murder News : ये वारदात छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के दर्री थाना एरिया की है. में प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका की हत्या कर दी. दोनों की बीच शादी को लेकर विवाद हुआ था. ये घटना 6 दिसंबर की है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच झगड़ा हुआ तो आरोपी ने पहले युवती का गला दबाया फिर सिर को जमीन पर इतनी तेजी से पटका की उसकी वहीं मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
खुद को फांसी लगाने की धमकी देकर बुलाया
ADVERTISEMENT
मृत लड़की की पहचान 19 वर्षीय मोनिका मंडल के रूप में हुई. वहीं, गिरफ्तार आरोपी लड़का सुजान मल्लिक (20) है. सुजान ट्यूशन पढ़ाता है. जानकारी के मुताबिक, सुजान किसी भी तरह जल्द से जल्द मोनिका से शादी करना चाहता था.
इसलिए वो पिछले काफी समय से लड़की को मनाने में लगा था. 6 दिसंबर सोमवार को जब सुजान ने कई बार मोनिका को कॉल किया. लेकिन वो फोन नहीं उठा रही थी. इसके बाद उसने मैसेज किया तो मोनिका ने फोन उठाया.
कॉल रिसीव करते ही सुजान ने मोनिका से कहा कि तू मुझसे शादी नहीं करेगी तो मैं फांसी लगा लूंगा. ये बात सुनकर ही 6 दिसंबर की शाम साढ़े 4 बजे मोनिका सुजान से मिलने उसके ट्यूशन सेंटर पर पहुंची. इसी जगह पर आरोपी ने उसके सिर को पटक-पटककर मार डाला.
आरोपी ट्यूटर का कबूलनामा
प्रेमिका की हत्या करने के बाद सुजान ने पुलिस के सामने घटना का कबूलनामा किया. उसने बताया कि वो मोनिका से शादी करना चाहता था. लेकिन वो बार-बार शादी करने से मना कर दे रही थी. इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो रही थी.
इसी तनाव की वजह से वह पिछले 4-5 दिनों से खाना भी नहीं खा रहा था. वो बार-बार मोनिका को समझाने की कोशिश कर रहा था. लेकिन वो बात करने को तैयार नहीं थी. इसीलिए 6 दिसंबर को ट्यूशन पढाने के बाद उसने तुरंत मोनिका को फोन किया.
तभी उसने ये कह दिया कि तेरी औकात क्या है, जो तुझसे शादी करूं. इसी बात से मुझे काफी दुख हुआ. इसलिए फांसी लगाने की धमकी दी. जिसे सुनकर वो तुरंत कोचिंग पर आ गई. इसके बाद उसी गुस्से में मैंने उसके सिर को जमीन पर पटक-पटककर मार डाला.
HONOUR KILLING का अब तक का सबसे भयानक मामला! प्रेग्नेंट बहन का सर काटा और कर दिया धड़ से अलग प्रेमी के लिए महिला ने शादी के गहने गिरवी रख दी पति के क़त्ल की सुपारी, ऐसे खुला राज़प्रेमी के साथ भाग जाने पर लड़की का सिर मुड़वाया, चेहरे पर पोती कालिखADVERTISEMENT