पाइप से निकला कैश और सोने के जेवरात, कर्नाटक : पाइप से पानी की जगह निकलने लगे नोट...

ADVERTISEMENT

पाइप से निकला कैश और सोने के जेवरात,  कर्नाटक : पाइप से पानी की जगह निकलने लगे नोट...
social share
google news

CASH AND JEWELLERY RECOVERED FROM PIPE : पाइप से निकला कैश और सोने के जेवरात ! चौंक गए ना, पर ये सच है। कर्नाटक एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। एसीबी ने यह छापा PWD इंजीनियर के घर पर मारा था। वीडियो में देखा जा सकता है कि एसीबी के अधिकारी घर में लगे पाइप से कैश और सोने के आभूषण निकाल रहे हैं। जांच एजेंसियों के अधिकारियों ने कलबुर्गी में जेई शांतागौड़ा बिरादर के घर पर छापा मारा। आरोप है कि शांतागौड़ा ने अपने कार्यकाल के दौरान आय से अधिक संपत्ति इकट्ठा की।

प्लंबर बुलाकर काटा गया पाइप

एसीबी ने यह छापेमारी एसपी महेश मेघनावर के नेतृत्व में की। एसीबी ने सुबह 9 बजे शांतागौड़ा के घर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन बिरादर ने गेट खोलने में 10 मिनट लगा दिए। इससे एसीबी को शक हुआ कि जूनियर इंजीनियर ने कहीं पैसे छिपाए हैं। छापेमारी के दौरान एसीबी ने प्लंबर को बुलाया और उससे पीवीसी पाइप काटने के लिए कहा। प्लंबर ने पाइप काटा तो उसके अंदर से पैसे और आभूषण मिले।

ADVERTISEMENT

13.5 लाख रुपए बरामद

जूनियर इंजीनियर के घर से छापे के दौरान 13.5 लाख रुपए बरामद हुए है। एसीबी अधिकारियों को बिरादर के घर की छत से 6 लाख रुपए बरामद हुए। बिरादर मौजूदा समय में जेवरगी सब-डिवीजन में पीडब्ल्यूडी में एक जूनियर इंजीनियर के तौर पर तैनात है। आगे की जांच जारी है।

ADVERTISEMENT

धनकुबेर इंजीनियर : आटे-चावल के डिब्बों में मिले 67 लाख कैश तो बोला, घूस लेना वर्क कल्चर है, ना लें तो भी मरेंगेअफ़ग़ानिस्तान छोड़ने से पहले 4 कारों में कैश भरकर हेलिकॉप्टर तक पहुंचे थे अशरफ ग़नी: रिपोर्ट

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜