पहले पूछा हाल, फिर दारु पार्टी और आखिर में दोस्त को भेजा कब्रिस्तान, चौंका देगी ये मर्डर मिस्ट्री
Bundelkhand Hamirpur News : बुंदेलखंड के हमीरपुर में युवक की हत्या. पहले शराब पार्टी की फिर ऐसे किया था मर्डर.
ADVERTISEMENT
Bundelkhand Hamirpur News : कहते हैं, दोस्ती वही है, जो तुम्हारे आंसू पोछकर बिना कुछ कहे ही दिल का हाल जान ले. मगर क्या हो, अगर वही दोस्ती किसी दोस्त के लिए मौत का कारण बन जाए. एक ऐसी वारदात जहां गम भुलाने के लिए दोस्त के साथ शराब पीना महंगा पड़ गया. दरअसल, बुंदेलखंड में हमीरपुर के देवगांव का रहने वाला धर्मेंद्र सिंह 23 मई की रात में काफी परेशान था. तो उसने अपने दोस्त को कॉल कर, देर रात शराब पीने बुलाया. तभी कुछ समय बाद धर्मेंद्र का पड़ोसी दोस्त गोविंद सिंह उसके घर पहुंचता है. खूब शराब पीते-पीते दोनों में काफी बातचीत भी होती है. नशे की हालत में धर्मेंद्र का दोस्त गोविंद उसे उल्टी-सीधी बात सुनाने लगता है. जिसके बाद पुरानी बातें लेकर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया. वहीं, धर्मेंद्र की बातें शराबी साथी को इतनी चुभी कि उसने गुस्से में आकर अपने सबसे करीबी दोस्त की पीट पीट कर हत्या कर दी.
अगले दिन सुबह-सुबह जब गांव के लोगों ने खून से लथपथ धर्मेंद्र की लाश चबूतरे पर देखी, तो वहाँ खड़े सभी लोगों के पैरों तले ज़मीन खिसक गई. धर्मेंद्र की लाश काफ़ी बुरी हालत में थी. तभी वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सुचना देकर. पूरी वारदात समझाई. स्थानीय पुलिस डाग स्क्वॉड (dog squad) और फॉरेंसिंक टीम (forensic team) के साथ घटनास्थल पहुंची और तुरंत जांच पड़ताल में जुट गई है.
मरने वाला शख्स 52 साल का था. उसकी पहचान धर्मेंद्र सिंह के रूप में हुई है. वो पेशे से ई-रिक्शा चालक था. धर्मेंद्र की शादी नहीं हुई थी. वो अकेला रहता था और ई रिक्शा चलाकर ही अपना गुजारा करता था। फिलहाल, सुमेरपुर थाने (sumerpur police station) की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ADVERTISEMENT
Note : ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रहीं तृषा वर्मा ने लिखी है.
ADVERTISEMENT