पिता के साथ मिलकर दी भाई की सुपारी, Supari Killer ने किया School Teacher की हत्या सनसनीखेज खुलासा
Saharsa Brother's Supari : बिहार के सहरसा में एक चौंकानें वाली वारदात सामने आई जब पुलिस ने हत्या की एक गुत्थी सुलझाने का दावा किया। खुलासा है कि जमीन के एक झगड़े में एक भाई ने ही अपने पिता के साथ मिलकर बड़े भाई की सुपारी दे दी।
ADVERTISEMENT
Saharsa, Bihar: जर जमीन और जोरू, ये तीन चीजें किसी भी झगड़े और फसाद की जड़ होते हैं और इन्हीं तीन चीजों की वजह से इंसान इंसान का दुश्मन हो जाता है फिर वो न तो कोई रिश्ता देखता है और न ही लिहाज।
पिता के साथ मिलकर दी भाई की सुपारी
बिहार के सहरसा से ऐसा ही एक चौंकाने वाला वाकया सामने आया जहां एक भाई पर अपने ही पिता के साथ मिलकर बड़े भाई की हत्या करने का पर्दाफाश पुलिस ने किया है। जिसकी हत्या की गई वो शख्स सरकारी स्कूल में टीचर था। मगर उसकी हत्या भाई और पिता ने एक भाड़े के हत्यारे से करवाई वो भी सुपारी देकर।
जमीन के चक्कर में हत्या
खुलासा यही है कि जमीन को पाने के लालच में छोटे भाई ने हत्या की ये साजिश अपने ही पिता के साथ मिलकर रची। इस वारदात का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज रही है। जबकि पूरे मामले की गहराई से जांच करने की बात सामने आई है।
ADVERTISEMENT
बाइक सवारों ने की थी हत्या
दरअसल 31 मई को बरियाही में मौजूद सरकारी स्कूल में अपनी ड्यूटी पर जा रहे टीचर सरोज कुमार गुप्ता की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस सिलसिले में जब मरने वाले की पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई तो मामले का खुलासा सामने आया। शिकायत मिलने के बाद इलाके के एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इस टीम में डीएसपी मुख्यालय 1-2, साइबर डीएसपी के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।
सीसीटीवी से खुला राज
तफ्तीश के दौरान जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे थे तभी हत्यारों की पहचान हो गई। पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार भी कर लिया। ये सभी भाड़े के हत्यारे हैं और सुपारी किलिंग करते हैं। पूछताछ में पता चला कि तीन लाख की सुपारी देकर इस हत्या को अंजाम दिया गया। पुलिस ने इस सिलसिले में जब शूटर मिंटू सिंह को गिरफ्तार किया तो उसने ये राज खोला कि उसके साथ डील करने वाला कोई और नहीं बल्कि मरने वाले का छोटा भाई अमर रंजन ही है।
ADVERTISEMENT
सुपारी किलर को पकड़ा
पुलिस ने मिंटू सिंह के पास से हत्या की वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल तमंचा भी बरामद कर लिया है। बकौल पुलिस इस वारदात की जड़ में वो जमीन का झगड़ा है जिसमें दोनों भाई काफी अरसे से उलझे हुए थे। सुपारी देने वाला और मरने वाले का पिता बालमुकुंद गुप्ता फिलहाल फरार है। पुलिस का दावा है कि जल्दी ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT