PM जॉनसन की पार्टी के MP डेविड अमीस पर चर्च में चाकू से हमला- मौके पर हुई मौत

ADVERTISEMENT

PM जॉनसन की पार्टी के MP डेविड अमीस पर चर्च में चाकू से हमला- मौके पर हुई मौत
social share
google news

ब्रिटिश सांसद की हत्या:

शुक्रवार को ब्रिटेन में एक सिरफिरे व्यक्ति ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की पार्टी के सांसद डेविड अमीस पर चाकू से वार कर दिया। हमले के बाद डेविड को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कुछ पलों में वक्त ऐसा बदला की किसी को समझ नहीं आया की आखिर हुआ तो हुआ क्या ?घटना के वक्त अमीस एक चर्च में थे और अपने क्षेत्र के लोगों से बातचीत कर रहे थे।

ADVERTISEMENT

साथ में ये भी जानकारी मिली है की अमीस पर इस 25 साल के हमलावर ने कई वार किए थे। उनके समर्थकों ने अपने सांसद को बचाने की कोशिश भी की, लेकिन वे नाकाम रहे। अपराधी के पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है।

ब्रिटेन में सांसदों की सुरक्षा का सवाल

ADVERTISEMENT

आपको बता दें की साल 2016 में महिला सांसद जोए कॉक्स की भी हत्या की गई थी। ब्रिटेन में सांसदों की सुरक्षा एक बड़ा सवाल बन चुका था। कुछ साल पहले सर लिंडसे होएल की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने इस मामले पर रिपोर्ट तैयार की थी। अब सांसदों को उनके क्षेत्र में पूरी सुरक्षा मिलती है। बचाव के लिए उनके पास पर्सनल अलार्म जैसी तकनीक मौजूद है। साथ में उन्हें पुलिस से भी ज्यादा सुरक्षा मांगने की इजाज़त है। हालांकि, सुरक्षा देने में भेदभाव की बात ब्रिटेन के पॉलिटिकल सर्कल्स में अक्सर उठती रही है।

ADVERTISEMENT

एसेक्स के साउथएंड से सांसद थे अमीस

एक रिपोर्ट के मुताबिक अमीस एसेक्स के साउथएंड से सांसद थे जो ईस्टर्न इंग्लैंड का हिस्सा है। घटना के वक्त वो मेथोडिस्ट चर्च में प्रार्थना करने गए थे। प्रार्थना करने के बाद वो कुछ लोगों से बातचीत करने लग गए। इसी दौरान हमलावर ने मौके का फायदा उठाकर उन पर हमला कर डाला।

अमीस के ऑफिस की तरफ से जारी बयान में हमले की पुष्टि की गई थी। फिलहाल पुलिस ने भी इस बारे में ज्यादा सूचना नहीं दी है। हालांकि हमलावर की गिरफ्तारी की खबर की पुष्टि कर दी गई है।

लोकल काउंसलर जॉन लैम्ब ने कहा:

अमीस के समर्थक और लोकल काउंसलर जॉन लैम्ब ने कहा- "डेविड पर चाकू से कई वार किए गए थे। यह बहुत भयानक घटना है। मुझे डेविड के परिवार की फिक्र हो रही है। अमीस पहली बार 1983 में सांसद बने थे। इसके बाद उन्होंने चुनाव क्षेत्र बदला और 1997 से वो साउथएंड इलाके से चुनाव लड़ और जीत रहे थे। पशु संरक्षण को लेकर उन्होंने काफी काम किया है।" आपको बता दें की पुलिस ने हमलावर की पहचान अभी तक गुप्त रखी है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜