घर में शराब रखना जानलेवा साबित हो सकता है,तामिलनाडू का ये हादसा किसी भी परिवार के साथ हो सकता है!

ADVERTISEMENT

घर में शराब रखना जानलेवा साबित हो सकता है,तामिलनाडू का ये हादसा किसी भी परिवार के साथ हो सकता है!
social share
google news

तामिलनाडू के गांव में 62 साल का बुजुर्ग चिन्नास्वामी घर में बैठकर शराब पी रहा था। पास में ही उसका चार साल का पोता भी बैठा था जो दादा के साथ बैठकर नमकीन खा रहा था। घर पर दादा-पोता ही मौजूद थे जबकि बच्चे के मां-बाप गांव में ही होने वाली किसी राजनेतिक सभा में भाषण सुनने के लिए गए हुए थे। दादा बोतल में से शराब पीने के बाद बोतल उसी कमरे में छोड़ दी जहां पर वो बैठकर शराब पी रहा था और टीवी देखने दूसरे कमरे में चला गया।

जबकि पोता उसी कमरे में मौजूद था जहां पर शराब की बोतल रखी हुई थी। पोते ने बोतल का ढक्कन खोलकर उसमें से काफी ज्यादा शराब पी ली। शराब पीने की वजह से उसकी हालत खराब होने लगी और वो तेज-तेज सांस लेने लग गया। पोते की आवाज सुनकर दादा चिन्नास्वामी भागकर दूसरे कमरे में गया तो देखा बच्चे की हालत बिगड़ रही है। वो जैसे-तैसे अपने बेटे के पास पहुंचा और पूरी बात उसे बताई

पिता की बात सुनकर बेटे ने पिता को बुरी तरह से डांटना शुरु कर दिया। बेटे की डांट सुनकर अचानक पिता चिन्नास्वामी जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। अब बेटा दोनों को अस्पताल लेकर भागा। अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि हार्ट अटैक की वजह से चिन्नस्वामी की मौत हो गई है। बच्चे की हालत को देखते हुए उसे वेल्लोर के क्रिश्यिन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

आंध्र प्रदेश में हैरान करने वाला हादसा आरती के दौरान पहाड़ की चोटी से नीचे गिरकर पुजारी की मौतबच्चे के नाम पर थी 18 लाख रुपये की FD, FD तोड़ने के लिए सौतेली मां ने दे दिया ज़हर!मां-बाप की लड़ाई में जाने कब चली गई 22 दिन के बच्चे की जान,22 दिन पहले जिसके जन्म की खुशियां मनी, अब कर रहे हैं मातम

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜