Bomb Blast In Ukraine: यूक्रेन की राजधानी में बड़ा धमाका, देखें विध्वंस की एक्सक्लूसिव तस्वीरें
Bomb Blast In Ukraine: Big Explosion In Ukraine's Capital, See Demolition Exclusive
ADVERTISEMENT
Ukraine Russia War : रूस के हमले यूक्रेन पर लगातार जारी हैं। लगभग पूरे यूक्रेन पर रुक-रुककर बमबारी हो रही है। ज्यादातर शहर तबाह हो चुके हैं, जो बचे हैं वहां से भी लोग अब भाग रहे हैं। हर तरफ विनाश नजर आ रहा है। ऊंची इमारतें जमींदोज हो गयीं हैं, मलबे में बदल गयीं हैं। यूक्रेन से आ रही तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं।
डरे हुए लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं या जान बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। यूक्रेन की राजधानी कीव में बड़ा धमाका हुआ है। इसमें कई इमारतों को नुकसान हुआ है। कीव एयरपोर्ट के पास ये धमाका हुआ है जिससे पूरा शहर ही दहल गया।
इससे पहले आज कोनोटॉप में रूसी एयरक्राफ्ट ने दो धमाके किए थे। अंदेशा जताया जा रहा है कि खारकीव एयरपोर्ट पर भी रूस हमला कर सकता है।
ADVERTISEMENT