अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री के घर के बाहर कार से धमाका ! गोलीबारी में 4 हमलावर मारे गए, मंत्री सुरक्षित

ADVERTISEMENT

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री के घर के बाहर कार से धमाका ! गोलीबारी में 4 हमलावर मारे गए, मंत्री सुरक...
social share
google news

अशरफ वानी और चिराग गोठी की रिपोर्ट

अफगानिस्तान के काबुल में वहां के रक्षा मंत्री के घर के बाहर मंगलवार को तेज धमाका हुआ. स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे कार बम से यह हमला हुआ. इस धमाके के बाद अफगान सुरक्षाबलों और हमलावरों के बीच करीब 4 घंटे तक फायरिंग हुई. आंतरिक मंत्रालय के मुताबिक, अफगान सुरक्षाबलों ने हमले में शामिल चारों हमलावरों को मार गिराया है... यह ब्लास्ट अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री जनरल बिस्मिल्लाह मोहम्मदी के घर के पास हुआ.

बच गए रक्षा मंत्री !

ADVERTISEMENT

अफगान मीडिया के मुताबिक, ब्लास्ट के बाद दोनों ओर से काफी फायरिंग भी...हुई . यह हमला काबुल के डिस्ट्रिक्ट 10 के शिरपुर इलाके में हुआ. यहां रक्षा मंत्री मोहम्मदी के अलावा अफगानिस्तान के पूर्व उप राष्ट्रपति मार्शल अब्दुल राशिद दोस्तम भी रहते हैं. यह इलाका हाई सिक्योरिटी वाले ग्रीन जोन में आता है. 

रक्षा मंत्री के घर में घुसते दिखे हमलावर

ADVERTISEMENT

एक टीवी न्यूज के मुताबिक, धमाके के बाद कुछ हमलावर रक्षा मंत्री के घर में घुसते भी देखे गए थे. हालांकि, अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री बिस्मिल्लाह मोहम्मदी ने ट्वीट कर कहा, चिंता ना करें, सब ठीक है.

ADVERTISEMENT

गेस्ट हाउस में हुआ ब्लास्ट

इस इलाके में और भी बड़े सरकारी अफसर रहते हैं. यहां कुछ सांसदों के घर भी हैं. ब्लास्ट के बाद बड़ी संख्या में सुरक्षाबल यहां पहुंच गए. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, ब्लास्ट रक्षा मंत्री के गेस्ट हाउस में हुआ. हालांकि, इसमें रक्षा मंत्री के परिवार के किसी सदस्य को कोई चोट नही लगी

अभी तक क्या स्थिति है

तालिबान ने अब तक 223 जिलों में अपना कब्जा कर लिया है. वहीं, अफगानिस्तान की सरकार के कंट्रोल में सिर्फ 68 जिले हैं. वहीं, 116 जिलों में कब्जे को लेकर तालिबान और अफगान बलों में जंग जारी है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜